रांची में ऑटो फिटनेस सेंटर की फिटनेस जांचने पहुंचे अफसर, ओरमांझी फिटनेस सेंटर पर कार्रवाई की गाज Ranchi News

टो फिटनेस सेंटर का औचक निरीक्षण कर डीटीओ ने यहां लगाए जा रहे कई उपकरणों की जांच की। फिटनेस के दौरान मानकों से संबंधित वाहन मालिकों को दिए जाने वाले कागजातों की भी जांच की गई।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 11:34 AM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 11:34 AM (IST)
रांची में ऑटो फिटनेस सेंटर की फिटनेस जांचने पहुंचे अफसर, ओरमांझी फिटनेस सेंटर पर कार्रवाई की गाज Ranchi News
रांची में ऑटो फिटनेस सेंटर की फिटनेस जांचने पहुंचे अफसर, ओरमांझी फिटनेस सेंटर पर कार्रवाई की गाज Ranchi News

रांची, जासं। राजधानी रांची के रामपुर स्थित रिंग रोड पर खोल जा रहे नए ऑटो फिटनेस सेंटर की फिटनेस जांचने शनिवार को परिवहन विभाग के अधिकारी पहुंचे। ऑटो फिटनेस सेंटर का औचक निरीक्षण कर डीटीओ ने यहां लगाए जा रहे कई उपकरणों की जांच की। फिटनेस के दौरान मानकों से संबंधित वाहन मालिकों को दिए जाने वाले कागजातों की भी जांच की गई। वर्तमान में रांची जिले में एकमात्र फिटनेस सेंटर ओरमांझी में संचालित है। हाल ही में परिवहन विभाग की जांच टीम ने विभाग को रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें ओरमांझी फिटनेस सेंटर में काफी अनियमितता पाई गई थी। फिलहाल सेंटर पर विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

chat bot
आपका साथी