चिकित्सकों ने की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात, इसी वित्तीय वर्ष में एरियर भुगतान की मांग

एरियर भुगतान की मांग को लेकर राज्य के चार मेडिकल कालेजों में जूनियर डाक्टरों ने हड़ताल वापस ले ली है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Mar 2021 08:40 AM (IST) Updated:Fri, 12 Mar 2021 08:40 AM (IST)
चिकित्सकों ने की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात, इसी वित्तीय वर्ष में एरियर भुगतान की मांग
चिकित्सकों ने की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात, इसी वित्तीय वर्ष में एरियर भुगतान की मांग

जागरण संवाददाता, रांची : एरियर भुगतान की मांग को लेकर राज्य के चार मेडिकल कालेजों में गुरुवार को भी 11 बजे तक हड़ताल जारी थी। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के रांची आवास में चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई। इस वार्ता के बाद हड़ताल पूर्ण रूप से समाप्त हो गई। आरडीए के स्टेट संयोजक सह आइएमए रांची के संयुक्त सचिव डा. अजित ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर एरियर भुगतान इसी वित्तीय वर्ष में करने की मांग की गई। जिसपर मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया। करीब एक घंटे तक आइएमए व आरडीए के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री के समक्ष अपनी बातें रखी। धनबाद की एक चिकित्सक की मौत कोरोना के कारण हो गई। धनबाद के सिविल सर्जन ने उन्हें कोरोना योद्धा मानने से इन्कार कर दिया था। उक्त मामले से स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया गया, जिसके बाद उन्होंने धनबाद सिविल सर्जन से फोन पर बात करते हुए उनके कंपनशेसन की प्रक्रिया जल्द पूरी कर फाइल विभाग को भेजने का निर्देश दिया।

--------

रिम्स में खुला ओपीडी, 1500 से अधिक मरीजों का हुआ इलाज

इधर, तीन दिन हड़ताल के बाद गुरुवार को रिम्स का ओपीडी मरीजों के लिए खुला। बीते बुधवार को ही स्वास्थ्य सचिव व रिम्स निदेशक से वार्ता के बाद जूनियर डाक्टरों ने हड़ताल वापस ले लिया था। जहां हड़ताल के कारण दूसरे दिन 344 मरीजों का ही पर्चा कट सका था, वहीं हड़ताल खत्म होने के बाद 1500 से अधिक मरीजों ने इलाज कराया। सभी जूनियर डाक्टर ओपीडी में सेवा देते नजर आए।

chat bot
आपका साथी