प्रदूषण से निपटने को तैयार होगी जिला पर्यावरण योजना

उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को जिलास्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:07 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 08:07 PM (IST)
प्रदूषण से निपटने को तैयार होगी जिला पर्यावरण योजना
प्रदूषण से निपटने को तैयार होगी जिला पर्यावरण योजना

जागरण संवाददाता, रांची : उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को जिलास्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में हुई। इसमें समिति के सदस्य, स्टेक होल्डर्स एवं सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की योजना के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन योजना, निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट प्रबंधन योजना, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन योजना, खतरनाक अपशिष्ट प्रबंधन योजना, ई-कचरा प्रबंधन योजना सहित पानी की गुणवत्ता प्रबंधन योजना, घरेलू सीवरेज प्रबंधन योजना, औद्योगिक अपशिष्ट जल प्रबंधन योजना, वायु गुणवता प्रबंधन योजना, खनन गतिविधि प्रबंधन योजना, ध्वनि प्रदूषण प्रबंधन योजना आदि पर विचार-विमर्श किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि जिले में पर्यावरण के स्तर में सुधार के लिए जिला पर्यावरण योजना तैयार करनी है। योजना तैयार कर चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा। इसमें वेस्टेज मैनेजमेंट, सॉलिड वेस्ट, प्लास्टिक, बायोमेडिकल वेस्ट, हजार्ड वेस्ट, ई-वेस्ट, वाटर मैनेजमेंट, डोमेस्टिक वेस्ट, इंडस्ट्रियल वेस्ट, एयर क्वालिटी, माइनिग, ध्वनि प्रदूषण आदि पर विशेष जोर दिया जाएगा। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को अपना-अपना डाटा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप में भरकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि जल्द से जल्द जिला पर्यावरण योजना तैयार कर ली जाएगी। इसके अलावा उपायुक्त ने समिति के सदस्यों को अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी