डीजीपी डीके पांडेय हाजिर हों, हाई कोर्ट ने किया तलब

झारखंड हाई कोर्ट ने बुधवार को डीजीपी डीके पांडेय को हाजिर हाेने को कहा है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 02 Oct 2018 07:41 PM (IST) Updated:Tue, 02 Oct 2018 07:41 PM (IST)
डीजीपी डीके पांडेय हाजिर हों, हाई कोर्ट ने किया तलब
डीजीपी डीके पांडेय हाजिर हों, हाई कोर्ट ने किया तलब
रांची, राज्य ब्यूरो। पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय बुधवार को हाई कोर्ट में एक मामले में हाजिर होंगे और कोर्ट के सवालों का जवाब देंगे। हजारीबाग में 2013 में हुए अपरहण के एक मामले में पीडि़त को गवाह नहीं बनाने पर कोर्ट ने डीजीपी को तलब किया है।

हजारीबाग के सदर थाना में जनवरी 2013 में विकास कुमार साव के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरवरी-2013 में विकास कुमार साव को बरामद कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने विकास का बयान दर्ज किया और न्यायालय में भी उसका बयान दर्ज किया गया।

जांच अधिकारी ने निचली अदालत में सौंपे गए  चार्जशीट में पीडि़त विकास को गवाह ही नहीं बनाया। जिस पर कोर्ट ने नाराजगी जताई थी और डीजीपी को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया था।

chat bot
आपका साथी