गाइड लाइन का अनुपालन नहीं होने पर होगी कड़ी कार्रवाई

रा ालला सास

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Apr 2022 09:49 PM (IST) Updated:Wed, 06 Apr 2022 09:49 PM (IST)
गाइड लाइन का अनुपालन नहीं होने पर होगी कड़ी कार्रवाई
गाइड लाइन का अनुपालन नहीं होने पर होगी कड़ी कार्रवाई

गाइड लाइन का अनुपालन नहीं होने पर होगी कड़ी कार्रवाई

- रामनवमी को ले गोला थाने में हुई शांति समिति की बैठक

संवाद सूत्र गोला (रामगढ़) गोला थाना परिसर में बुधवार को रामनवमी के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई । पुलिस निरीक्षक विद्याशंकर ने सभी रामनवमी समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि हर हालत में रामनवमी को शांतिपूर्वक व आपसी भाईचारे के साथ सम्पन्न कराना है। प्रशासन हर तरीक़े से मुस्तैदी के साथ सहयोग करने को तैयार है । उन्होंने कहा कि पारंपरिक वाद्ययंत्रों जैसे ढोल, नगाड़े आदि पर कोई पाबंदी नहीं लेकिन डीजे पर सख्त पाबंदी रहेगी। हर हाल में जुलूस को अपरान्ह 6 बजे तक सम्पन्न कर लेना होगा तथा जुलूस में 100 लोगों से अधिक व्यक्तियों के उपस्थिति पर पाबंदी रहेगी । थाना प्रभारी सिद्धांत ने कहा कि किसी भी हाल में विधि व्यवस्था को बिगाड़ने नहीं दिया जायेगा , सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का बखूबी पालन किया जायेगा । अनुपालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई व डी जे साउंड को सीज कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। प्रमुख जलेश्वर महतो ने प्रखंड क्षेत्र के सभी समितियों से रामनवमी को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में सहयोग की अपील की है । वैश्विक महामारी के दो वर्ष बाद रामनवमी की जुलूस की अनुमति दी गई है , बाकी कोरोना के दिशानिर्देश पूर्ववत जारी रहेगी । मौके पर दिनेश कुमार महतो, कमाल शहजादा, अवध किशोर अग्रवाल, जनार्दन पाठक, संतोष सोनी, मनीष चिंगारी,बजरंग महथा, सुनील कुशवाहा, एहतेशामुद्दीन, कुलदीप साव, बबलू साव ,जितेन्द्र साहु, नित्यानंद महतो, जयप्रकाश महतो, स्नेह लता चौधरी, सत्यवान लाल खन्ना, मोइनुद्दीन अंसारी, दूखन महतो, लखन प्रसाद अग्रवाल, सुबाला देवी, महेश महतो, अकबर अली, महेश्वर प्रसाद, पृथ्वीराज प्रसाद, त्रिभुवन महतो, बिनु महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी