जल संकट पर डीसी ने तीन दिनों में मांगी रिपोर्ट

रांची शहर के कांके और हटिया डैम में लगातार पानी की कमी हो रही है। ऐसे में शहर पर मंडर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 07:55 AM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 07:55 AM (IST)
जल संकट पर डीसी ने तीन दिनों में मांगी रिपोर्ट
जल संकट पर डीसी ने तीन दिनों में मांगी रिपोर्ट

रांची : शहर के कांके और हटिया डैम में लगातार पानी की कमी हो रही है। ऐसे में शहर पर मंडराते जल संकट का अनुमान लगते ही जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। उपायुक्त राय महिमापत रे ने पेयजल विभाग को तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने पांच मार्च को हु‌र्इ्र बैठक और उसमें दिए गए निर्देश के अनुसार किए गए कार्यो की रिपोर्ट तीन दिन में देने का निर्देश दिया है। पेयजल संबंधी समस्या की करें शिकायत : पेयजल संबंधित समस्या को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जिला नियंत्रण कक्ष में शिकायत की जा सकती है। जिसका नंबर 0651-2213022 है। शिकायतों का निराकरण करने के लिए कार्यपालक अभियंता को उपायुक्त स्तर पर निर्देश दिया गया है। पेयजल विभाग ने प्रखंडों से लेकर जिला मुख्यालय तक में कंट्रोल रूम बनाने और इसकी निगरानी के लिए अधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया है। जलापूर्ति संकट दूर करने के लिए बनने वाला कंट्रोल रूम सुबह आठ से रात आठ बजे तक काम करेगा। शनिवार और रविवार को भी यह काम करेगा। कंट्रोल रूम बनाकर कार्यपालक और अधीक्षण अभियंता को इसकी सूचना देने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है। कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों की मॉनीटरिंग बीडीओ और सीओ करेंगे। दैनिक जागरण भी अपने अभियान 'कितना-कितना पानी' के माध्यम से लोगों को लगातार जल संरक्षण के लिए जागरूक करने की कवायद शुरू कर चुका है। परेशानी का होगा तत्काल निवारण : प्रखंड विकास पदाधिकारी या सीओ कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर नोडल पदाधिकारी के नाम, पदनाम और मोबाइल नंबर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। जन प्रतिनिधियों को भी यह नंबर अंकित करने को कहा गया है, ताकि किसी भी तरह की परेशानी होने पर तत्काल निवारण किया जा सके। अधीक्षण अभियंता को अपने प्रमंडलों में कनीय या सहायक अभियंता को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने को कहा गया है। नोडल पदाधिकारी के नाम, पदनाम और मोबाइल नंबर जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है। साथ ही खराब चापानलों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी