दो सितंबर को गोविंदा फोड़ेंगे दही की हांडी

रांची : तो तैयार हो जाइए, दही-हांडी फोड़ने के लिए। समिति ने भी कमर कस ली है। एक सितंब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Aug 2018 10:21 AM (IST) Updated:Thu, 23 Aug 2018 10:21 AM (IST)
दो सितंबर को गोविंदा फोड़ेंगे दही की हांडी
दो सितंबर को गोविंदा फोड़ेंगे दही की हांडी

रांची : तो तैयार हो जाइए, दही-हांडी फोड़ने के लिए। समिति ने भी कमर कस ली है। एक सितंबर को भजन संध्या व बाल-गोपाल प्रतियोगिता होगी और अगले दिन दही-हांडी। सारा कार्यक्रम अलबर्ट एक्का चौक पर होगा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति ने आयोजन को लेकर बैठक की। समिति के अध्यक्ष संजय सेठ ने बताया कि आयोजन का यह सातवां साल है। मुख्य संरक्षक सीपी सिंह व संरक्षक अजय मारु की अध्यक्षता समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि दही हाडी फोड़ो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरुष गोविंदा व महिला गोविंदा जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन समिति में 26 अगस्त तक अवश्य करा लें। विजयी गोविंदा टीम को प्रथम पुरस्कार 71000/ व द्वितीय तथा तृतीय को पुरस्कार के रूप में क्रमश: 31000/ व 21000/की नकद राशि दी जाएगी।

महिला गोविंदा की विजेता टीम को प्रथम 41000/व द्वितीय पुरस्कार 21000/ की नगद राशि दी जाएगी। बैठक में तय हुआ कि गोविंदा की उम्र 18 वर्ष से कम न हो तथा टीम में गोविंदा की संख्या 30 तक रहनी चाहिए। टीम के गोविंदा एक ही ड्रेस में हिस्सा लें। होटल राज पैलेस स्टेशन रोड व मेन रोड में केडिया साइकिल में प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

--

विशाल मंच, सुंदर झांकी

आयोजन स्थल के पास मंच पर एक विशाल झांकी होगी। नृत्य नाटिका व भजन संध्या का कार्यक्रम भी है। कानपुर, इलाहाबाद व बनारस से गायकों की टीम आ रही है। बाल गोपाल प्रतियोगिता प्रभारी पूनम आनंद ने कहा कि एक सितंबर को होने वाली बाल गोपाल प्रतियोगिता का आयोजन आकर्षण रहेगा। इस प्रतियोगिता में 6 माह से 12 साल तक के बच्चे एवं बच्चिया भाग ले सकती हैं। प्रतियोगिता संध्या छह बजे शुरू होगी। पुरस्कृत बाल गोपाल बच्चों एवं बच्चियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

बैठक में सीपी सिंह, अजय मारू, संजय सेठ, मुकेश काबरा, राम बागड़ कमलजीत सिंह संटी, रामाशकर बगड़िया, मनोज तिवारी, लल्लन श्रीवास्तव, विजय यादव, रवि मुंडा, कृष्णा साहू आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी