सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच बांटा राशन, कोरोना से बचाव के बताए उपाय Khunti News

Jharkhand Lockdown. मौके पर कमांडेंट सुरेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सबसे कारगर उपाय है घर में रहना। इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 06 May 2020 12:03 PM (IST) Updated:Wed, 06 May 2020 12:03 PM (IST)
सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच बांटा राशन, कोरोना से बचाव के बताए उपाय Khunti News
सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच बांटा राशन, कोरोना से बचाव के बताए उपाय Khunti News

खूंटी, जासं। नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने वाली सीआरपीएफ की 209 कोबरा बटालियन ने बुधवार को खूंटी प्रखंड अंतर्गत फुदी पंचायत में अपने सामाजिक व नैतिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सिविल एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कमांडेंट सुरेंद्र कुमार के निर्देशानुसार 250 ग्रामीणों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण भी किया गया। साथ ही उन्हें कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया गया। मौके पर कमांडेंट सुरेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सबसे कारगर उपाय है घर में रहना। इसलिए घर में रहें, सुरक्षित रहें। अति आवश्यक कार्य होने पर जब घर से बाहर निकलें तो मास्क अवश्य पहनें। साथ ही थोड़ी-थोड़ी देर में हाथों को साबुन व पानी से धोते रहें। मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी पिंटू यादव, सहायक कमांडेंट प्रतीक गुड़िया, सहायक कमांडेंट जसप्रीत सिंह एवं निरीक्षक मनोज नथावत समेत फुदी पंचायत के मुखिया हरमन टोप्पो व सरपंच सुसरन डेरे संगा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी