CRPF का असिस्टेंट कमांडेंट ले उड़ा 19.5 लाख, IG का फर्जी हस्ताक्षर कर खाते से निकाला पैसा Ranchi News

आरोपित CRPF असिस्टेंट कमांडेंट ने सरकारी चेक बुक गायब किया। इसके बाद जब भी एसएस फंड का पैसा आता था चेक पर आईजी का फर्जी हस्ताक्षर कर खाते से पैसा निकाल लेता था।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 08:48 AM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 08:48 AM (IST)
CRPF का असिस्टेंट कमांडेंट ले उड़ा 19.5 लाख, IG का फर्जी हस्ताक्षर कर खाते से निकाला पैसा Ranchi News
CRPF का असिस्टेंट कमांडेंट ले उड़ा 19.5 लाख, IG का फर्जी हस्ताक्षर कर खाते से निकाला पैसा Ranchi News

रांची,जासं।  सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर के आइजी के पीए असिस्टेंट कमांडेंट संतोष कुमार पर साढ़े 19 लाख रुपये सरकारी गबन का आरोप लगा है। मामला सामने आने के बाद 19 सिंतबर को संतोष कुमार के खिलाफ नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। शुक्रवार को केस के आईओ मनोज कुमार राय ने एपीपी श्रद्धा जया टोप्पनो के माध्यम से न्यायिक दंडाधिकारी अनुज कुमार की अदालत से आरोपित के खिलाफ सर्च वारंट जारी करने का अनुरोध किया।

अदालत ने अनुरोध स्वीकार कर सर्च वारंट जारी कर दिया। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपित सीआरपीएफ अधिकारी झारखंड में प्रतिनियुक्ति पर हैं। दिल्ली स्थित सीआरपीएफ निदेशालय से आने वाला एसएस फंड का करीब साढ़े 19 लाख रुपये का गबन कर दिया। आरोपित ने सरकारी चेक बुक गायब किया। इसके बाद जब भी एसएस फंड का पैसा आता था, चेक पर आईजी का फर्जी हस्ताक्षर कर खाते से पैसा निकाल लेता था। 

रसियन हॉस्टल में रहता है आरोपित

आरोपित सीआरपीएफ अधिकारी धुर्वा सेक्टर टू स्थित सीडी 714, रसियन हॉस्टल स्थित सरकारी क्वार्टर में रहता है। अदालत को सौंपे अनुरोध पत्र में आईओ की ओर से कहा गया कि उनके आवास का सर्च करना आवश्यक है। कई जरूरी कागजात व पैसा मिलने की संभावना है। 

chat bot
आपका साथी