क्रिकेट के मैदान में भी माननीयों ने दिखाया जौहर

रांची : न कोई पक्ष और न कोई विपक्ष, न हाउस की किचकिच और न ही पार्टी का बैनर इसी खुशनुमा मा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 01:38 AM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 01:48 AM (IST)
क्रिकेट के मैदान में भी माननीयों ने दिखाया जौहर
क्रिकेट के मैदान में भी माननीयों ने दिखाया जौहर

रांची : न कोई पक्ष और न कोई विपक्ष, न हाउस की किचकिच और न ही पार्टी का बैनर इसी खुशनुमा माहौल में झारखंड के माननीयों ने अपनी क्रिकेट प्रतिभा को दिखाया। मौका था सीएम एकादश व स्पीकर एकादश के बीच मैत्री मैच का। होटवार के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में गुरुवार की रात फ्लड लाइट्स में माननीयों ने बोली से एक दूसरे को नहीं पछाड़ा बल्कि गेंद व बल्ले के जंग में अपना दम दिखाया। जो युवा विधायक थे वे ज्यादा चपल निकले तो सीपी सिंह जैसे वेटरन विधायक ने कमेंट्री में अपनी प्रतिभा का दर्शन कराया। सीएम रघुवर दास ने गुब्बारा उड़ाकर व बल्लेबाजी कर मैच का उद्घाटन किया। वहीं खेलमंत्री अमर कुमार बाउरी ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया। संघर्षपूर्ण मुकाबले में सीएम एकादश की टीम 42 रनों से विजयी रही। सीएम एकादश का चुनौतीपूर्ण स्कोर

पहले खेलते हुए सीएम एकादश की टीम 12 ओवरों में तीन विकेट पर 153 रनों का स्कोर खड़ा किया। नवीन जायसवाल ने 37, रणधीर सिंह ने 34, अमित मंडल ने 16 (नाबाद) रन बनाए। स्पीकर एकादश की ओर से इरफान अंसारी व प्रदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में स्पीकर एकादश की टीम 12 ओवरों में तीन विकेट पर 111 रन ही बना सकी। कुणाल षाडंगी ने 43, प्रदीप यादव ने 29, इरफान अंसारी ने 20 रनों की पारी खेली। सीएम एकादश की ओर से अमित मंडल ने 24 रन देकर दो व रणधीर सिंह ने एक विकेट लिया। सीएम एकादश के अमित मंडल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्हें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया। नवीन जायसवाल सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया।

---

chat bot
आपका साथी