Coronavirus News Update: चतरा में 41 नए कोरोना संक्रमित मिले, 194 हुए स्वस्थ

जिले में शनिवार की रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 41 नए संक्रमितो की पहचान हुई है। वही 194 संक्रमित स्वस्थ भी हुए है। इसकी पुष्टि उपायुक्त दिव्यांशु झा ने की। उपायुक्त ने बताया कि यहां रिकवरी रेट ज्यादा है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Sun, 23 May 2021 03:19 PM (IST) Updated:Sun, 23 May 2021 03:19 PM (IST)
Coronavirus News Update: चतरा में 41 नए कोरोना संक्रमित मिले, 194 हुए स्वस्थ
Coronavirus News Update: चतरा में 41 नए कोरोना संक्रमित मिले, 194 हुए स्वस्थ। जागरण

चतरा, संस । जिले में शनिवार की रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 41 नए संक्रमितो की पहचान हुई है। वही 194 संक्रमित स्वस्थ भी हुए है। इसकी पुष्टि उपायुक्त दिव्यांशु झा ने की। उपायुक्त ने बताया कि यहां रिकवरी रेट ज्यादा है। बताया कि जिले में कोरोना से अबतक 47 लोग जान गंवा चुके है। इधर नए संक्रमितों में अधिक उम्र व लक्षण दिखाई देने वाले लोगों को कोविड केयर सेंटर में रखा जा रहा है। जबकि उनके घरों को सील करते हुए आसपास क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है।

इस प्रकार जिले में संक्रमितों की संख्या 4209 तक पहुंच गई है। जिसमें 3146 लोग स्वस्थ हुए है। जबकि 1063 सक्रिय केस है। इधर आरटी-पीसीआर से 92136, ट्रूनेट से 41214 और रैट किट के माध्यम से 97737 का जांच हुआ है। डीसी ने बताया कि ट्रूनेट, आरटी पीसीआर और रैट के माध्यम से कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम स्तर पर शिविर लगाकर कोरोना जांच के लिए लगातार स्वाब लिए जा रहे हैं। यही कारण है कि संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

chat bot
आपका साथी