कोरोना ने स्मार्ट सिटी के निर्माण की रफ्तार को किया लॉक

वैश्विक महामारी कोरोना ने एचईसी क्षेत्र में प्रस्तावित स्मार्ट सिटी के काम की रफ्तार को रोक दी है। कोई काम नहीं हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 May 2020 08:47 PM (IST) Updated:Fri, 15 May 2020 06:17 AM (IST)
कोरोना ने स्मार्ट सिटी के निर्माण की रफ्तार को किया लॉक
कोरोना ने स्मार्ट सिटी के निर्माण की रफ्तार को किया लॉक

जागरण संवाददाता, राची : वैश्विक महामारी कोरोना ने एचईसी क्षेत्र में प्रस्तावित स्मार्ट सिटी के निर्माण की रफ्तार को लॉक कर दिया है। नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे के अनुसार स्मार्ट सिटी के कुछ प्रोजेक्ट्स में काम शुरू हो चुके हैं। हालाकि कार्य स्थल पर अब भी सन्नाटा पसरा हुआ है। जिस जगह पर अर्बन टावर व सिविक सेंटर का निर्माण होना है, वहा न सिर्फ मशीनें बंद हैं, बल्कि काम करने वाले मजदूर भी नजर नहीं आ रहे हैं। फिलहाल जुपमी बिल्डिंग परिसर में ही कंपनी के कर्मियों की हलचल नजर आ रही है। हालात ऐसे ही रहे तो स्मार्ट सिटी का सपना भी समय पर पूरा नहीं हो सकेगा। विभागीय निर्देश के तहत फिलहाल स्मार्ट सिटी के आधारभूत संरचना निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए मात्र सौ मजदूर लगाए गए हैं। इसी प्रकार, जीआइएस बेस्ड पावर सब स्टेशन निर्माण कार्य के लिए मात्र 60 मजदूर लगाए गए हैं। जबकि हकीकत कुछ और ही है। स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे निर्माण क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। दूर-दूर तक न तो मशीनें नजर आ रही हैं और न ही कंपनी के मजदूर।

::::::

स्मार्ट सिटी के लिए जमीन : 656 एकड़

- 21 किमी. सड़क का होगा निर्माण

- 16 किमी. सड़क फोरलेन होगा।

- सीवरेज-ड्रेनेज, यूटिलिटी डक्ट, सप्लाई वाटर, स्टॉर्म वाटर मैनेजमेंट सिस्टम, फुटपाथ व साईकिल ट्रैक का होना है निर्माण

::::::: स्मार्ट सिटी की योजनाएं व लागत (करोड़ में)

लैंड डेवलपमेंट - 60.19

परिवहन व्यवस्था के लिए सड़क, फुटपाथ, यूटिलिटी डक्ट, गैस पाइप लाइन, पावर लाइन, ऑप्टिकल फाइबर, सीवरेज-ड्रेनेज - 209.83

ओपेन स्पेस एंड पार्क (रिवर पार्क, ईको पार्क, लेक हार्वेस्ट, नेवरहुड पार्क) : 49.40

वाटर सप्लाइ एंड री-यूज ऑफ रीसाइकल्ड वाटर - 55.22

वेस्ट वाटर मैनेजमेंट-सीवरेज एंड सैनिटेशन : 35.93

वाटर मैनेजमेंट-स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज : 7.76

पावर सप्लाई, सोर्स एंड इफिसिएंसी : 108.12

सेफ्टी एंड सिक्युरिटी - 21.73

ट्राजिट एचएचबी सेंटर - 184.1

स्मार्ट एडमिनिस्ट्रेटिव एंड कमाड सेंटर : 149.02

स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर : 88.42

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम : 5.0

कन्वेंशन सेंटर : 230

झारखंड अर्बन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट : 106 करोड़

पब्लिक फैसिलिटी सेंटर : 37.43

हेल्थ फैसिलिटीज : 1.2

अन्य सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर : 20

इंटेलीजेंट पब्लिक ट्रासपोर्ट सिस्टम : 15.6

कॉरीडोर मैनेजमेंट सिस्टम : 21.09

पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम : 8.0

आइपीटी इंट्रीगेशन : 2.7

फेयर मैनेजमेंट सिस्टम : 1.7

कमाड एंड कंट्रोल सेंटर : 43

chat bot
आपका साथी