झारखंडः चुनाव की आहट, जुबान में कड़वाहट; नेताओं के बेतुके बोल

झारखंड में नेताओं के बेतुके बोल खासे चर्चा में हैं और सुर्खियां भी बटोर रहे हैं। विकास से शुरू हुई राजनीति चुनावी वर्ष आते-आते बेतुके बोलों पर आ टिकी है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 29 Jul 2018 03:49 PM (IST) Updated:Sun, 29 Jul 2018 03:56 PM (IST)
झारखंडः चुनाव की आहट, जुबान में कड़वाहट; नेताओं के बेतुके बोल
झारखंडः चुनाव की आहट, जुबान में कड़वाहट; नेताओं के बेतुके बोल

रांची, आनंद मिश्र। झारखंड में भले ही लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन चुनाव की आहट मिलनी शुरू हो गई है और इसका एक बड़ा उदाहरण है नेताओं की जुबान में लगातार आ रही कड़वाहट। एक-दूसरे पर आरोप ही नहीं, बोल भी गंदे होते जा रहे हैं। पूरे झारखंड में नेताओं के बेतुके बोल खासे चर्चा में हैं और सुर्खियां भी बटोर रहे हैं। एक मायने में यह कहें कि विकास से शुरू हुई राजनीति चुनावी वर्ष आते-आते बेतुके बोलों पर आ टिकी है।

सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर कटाक्ष करने का कोई मौका नहीं चूक रहा है। आरोप व्यक्तिगत लग रहे हैं। झारखंड के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी द्वारा भाजपा पर छह विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने और राज्यपाल से इसकी सीबीआइ जांच कराने की मांग के बाद आरोप-प्रत्यारोप में खासी तेजी आई है। हालिया मानसून सत्र तो नेताओं के बेतुके बोलों के लिए ही चर्चित रहा। इसमें सबसे आगे रहे नगर विकास मंत्री सीपी सिंह। नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन भी पलटवार के दौरान मर्यादा की सीमाओं को लांघते दिखे। सदन के बाहर भी पार्टी के नेता नैतिकता को ताक पर रखकर एक दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं।

नेताओं के बेतुके बोल
स्वामी अग्निवेश विदेशी दलाल-फ्राड। अग्निवेश न तो साधु है, न संत।
-नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में।
---
हेमंत सोरेन व प्रदीप यादव सहित पूरा विपक्षी देशद्रोही। इंडियन मुजाहिदीन और अफजल गैंग के लोग हैं ये।
-नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे पर।
---
क्या हमारी औकात दो करोड़ की है, होटवार जेल जाएंगे बाबूलाल।
-नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मानसून सत्र के दौरान।
---
भाजपा की विचारधारा के खिलाफ गए तो ये हत्या भी करा सकते हैं
-नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, विधानसभा परिसर में स्वामी अग्निवेश की पिटाई के प्रकरण में।
---
दूसरे देश से गजनी नाम का एक लुटेरा आया और मंदिरों को लूट कर चला गया। यहां प्रवासी मुख्यमंत्री निर्णय ले रहे हैं। मुख्यमंत्री इस राज्य को बर्बाद करके ही जाएंगे।
-नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन मानसून सत्र के दौरान सीएम से झड़प के दौरान।
---
जिसने इस राज्य को लूटा, वह जल, जंगल, जमीन और सीएनटी पर उपदेश देगा।
-मुख्यमंत्री रघुवर दास, नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन से झड़प के दौरान बोले।
---
दूसरों को गजनी कहने वाले हेमंत सोरेन खुद कलियुगी औरंगजेब के अवतार।
-भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव, नेता प्रतिपक्ष की सीएम पर टिप्पणी के बाद प्रेस कांफ्रेंस में।
---
फिर से रघुवर दास को नौकरी करने टाटा भेजेंगे। प्रधानमंत्री का दावा 56 इंच के सीने का लेकिन सीएम का सीना 5.6 इंच का।
-कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री रघुवर दास के बारे में टिप्पणी की।
---
सरकार में बैठे लोग कर रहे जमीन की दलाली। सरकार सिर्फ जमीन की दलाली के लिए है।
-झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, देवघर में भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान।
---
अमित शाह डॉन, देश लूट रहे।
-झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अमित शाह के रांची दौरे से पूर्व।
---

chat bot
आपका साथी