सीएम रघुवर दास के जन्‍मदिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई

झारखंड के सीएम रघुवर दास के जन्मदिवस के मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी

By Babita KashyapEdited By: Publish:Wed, 03 May 2017 09:22 AM (IST) Updated:Wed, 03 May 2017 12:15 PM (IST)
सीएम रघुवर दास के जन्‍मदिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई
सीएम रघुवर दास के जन्‍मदिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली, जेएनएन। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को उनके जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई दी। आइये जाने उनके जीवन की कुछ खास बातें।1995 में रघुवर दास पहली बार जमशेदपुर पूर्व से विधायक चुने गए। तब से लगातार पांचवीं बार उन्होंने इसी क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता है।

रघुवर दास जी का जन्म 3 मई, 1955 को जमशेदपुर में हुआ था। 1977 में वे जनता पार्टी के सदस्य बने तथा 1980 में बीजेपी की स्थापना के साथ ही वह सक्रिय राजनीति में आए।

Birthday greetings to the Chief Minister of Jharkhand, Shri @dasraghubar ji. I pray for his long life and good health.

— Narendra Modi (@narendramodi) May 3, 2017

2014 के चुनावों में उन्होंने 'जमशेदपुर पूर्वÓ सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा तथा वे इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार आनन्द बिहारी दुबे को 70157 वोटों के अंतर से हराकर निर्वाचित हुए। 

निजी जीवन के पहलू

विकिपीडिया के अनुसार रघुवर दास ने अपना बचपन बहुत अभावों में गुजारा, जिसकी वजह से उन्होंने जमशेदपुर की टाटा स्टील रोलिंग मिल में मजदूर के रूप में अपना सफर शुरु किया। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा भालूबासा हरिजन विद्यालय में हुई। यहीं से मैट्रिक की परीक्षा पास की। इसके बाद जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज से बीएससी और विधि स्नातक की परीक्षा पास की। रघुवर दास के परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री हैं, उनकी पुत्री की शादी हो चुकी है। निजी जीवन में रघुवर दास बेहद सादगी पसंद और सरल व्यक्ति हैं। 

राजनीतिक सफर की खास बातें

रघुवर दास झारखंड के पहले गैर आदिवासी मुख्यमंत्री हैं। 62 वर्षीय रघुवर दास वर्ष 1977 में जनता पार्टी के सदस्य बने। वर्ष 1980 में बीजेपी की स्थापना के साथ ही वह सक्रिय राजनीति में आए। उन्होंने वर्ष 1995 में पहली बार जमशेदपुर पूर्व से विधानसभा का चुनाव लड़ा और विधायकबने। तब से लगातार पांचवीं बार उन्होंने इसी क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता है। तत्कालीन बिहार के जमशेदपुर पूर्व से वर्ष 1995 में उनका टिकट बीजेपी के प्रसिद्ध विचारक  गोविंदाचार्य ने तय किया था। दास पंद्रह नवंबर, 2000 से 17 मार्च, 2003 तक राज्य के श्रम मंत्री रहे, फिर मार्च 2003 से 14 जुलाई, 2004 तक वह भवन निर्माण और 12 मार्च 2005 से 14 सितंबर, 2006 तक झारखंड के वित्त, वाणिज्य और नगर विकास मंत्री रहे। इसके अलावा दास 2009 से 30 मई, 2010 तक झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ बनी बीजेपी की गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री, वित्त, वाणिज्य, कर, ऊर्जा, नगर विकास, आवास और संसदीय कार्य मंत्री भी रहे।

यह भी पढ़ें:  सीएनटी संशोधन के खिलाफ माहौल बनाएंगे नीतीश

62 के हुए सीएम रघुवर दास, देखें तस्वीरें 

chat bot
आपका साथी