सात वार्डो में तीसरे दिन भी नहीं हुआ डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन

कूड़ा नहीं उठने से जगह-जगह गंदगी पसरी हुई है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 06:08 AM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 06:08 AM (IST)
सात वार्डो में तीसरे दिन भी नहीं हुआ डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन
सात वार्डो में तीसरे दिन भी नहीं हुआ डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन

जागरण संवाददाता, रांची : हरमू स्थित मिनी ट्रांसफर स्टेशन (एमटीएस) में तीसरे दिन भी सफाईकर्मियों का हड़ताल जारी रहा। सफाईकर्मियों के हड़ताल के कारण पिछले तीन दिनों से सात वार्डो में डोर-टू-डोर कूड़ा का उठाव नहीं हो रहा है। घर-घर में डस्टबिन कूड़े के ढेर से भर चुका है। कूड़ा वाहन उठाव के इंतजार में लोग डस्टबिन में भरे कूड़े के ढेर सड़क किनारे फेकने के लिए मजबूर हैं। पार्षद अरूण कुमार झा ने कहा कि सिर्फ मुख्य सड़क की सफाई कराने से प्रधानमंत्री का सपना पूरा नहीं होगा। नगर निगम के अधिकारी सफाईकर्मियों के हड़ताल के बाद सिर्फ हरमू बाइपास रोड की सफाई करा रहे हैं। सात वार्डो के गली-मोहल्ले में सफाई व्यवस्था की हालत काफी दयनीय हो गई है। कूड़ा उठाव वाहन के इंतजार में लोगों के घर में गीला व सूखा कचरा का अंबार लग चुका है। कूड़े के ढेर से दुर्गध फैल रही है। फिर भी नगर निगम सफाई कार्य कर रही निजी एजेंसी पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रही है। अरगोड़ा चौक से स्टेशन रोड जाने वाले मार्ग पर भी सड़क किनारे जगह-जगह कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं। सोमवार को विश्वकर्मा पूजा है। फिर भी नगर निगम की ओर से गली-मोहल्लों की सफाई के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। इधर, वार्ड-14 में भी सड़क किनारे जगह-जगह कूड़े के ढेर भरे पड़े हैं। आरएमएसडबल्यू के सफाईकर्मी पटेल चौक से सिरमटोली चौक व कर्बला चौक से विक्रांत चौक तक सड़क किनारे पड़े कूड़े के ढेर का उठाव नहीं कर रहे हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

chat bot
आपका साथी