मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे रजरप्‍पा, छिन्नमस्तिके मंदिर में की भगवती की आराधना

मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को शारदीय नवरात्र के पहले दिन रजरप्‍पा में मां छिनमस्तिके मंदिर जाकर शक्ति की आराध्‍य देवी का दर्शन-पूजन किया।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 10 Oct 2018 03:17 PM (IST) Updated:Wed, 10 Oct 2018 03:17 PM (IST)
मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे रजरप्‍पा, छिन्नमस्तिके मंदिर में की भगवती की आराधना
मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे रजरप्‍पा, छिन्नमस्तिके मंदिर में की भगवती की आराधना

रजरप्पा, (रामगढ़), जासं। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को छिन्नमस्तिके मन्दिर पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने मां भगवती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा अर्चना का कार्य मन्दिर के पुजारी लोकेश पंडा ने कराया। पूजा के बाद मन्दिर के पुजारियों ने सीएम को दोपहर का भोग लगा प्रसाद खिलाया।

इस मौके पर सीएम ने स्थानीय दुकानदार कमलनाथ महतो, सोनू यादव, दुलारचंद नायक की दुकानों के बाहर बिखरी पड़ी गंदगी को देखकर कहा कि 365 दिन इसी दुकान से लक्ष्मी आती हैं। एक दिन सफाई नही  कर सकते। जिसके बाद दुकानदारों ने स्वयं दुकान के सामने पड़ी प्लास्टिक आदि की सफाई की।

सीएम रघुवर दास ने कहा कि मन्दिर के सर्वांगीण विकास के प्रति राज्य सरकार पूरी तरह से गंभीर हैं। विकास में किसी तरह की कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी