रक्षाशक्ति विश्‍वविद्यालय को दो साल पूरे, समारोह में शिरकत करने पहुंचे सीएम रघुवर दास

रक्षाशक्ति विश्‍वविद्यालय के दूसरे स्‍थापना वर्ष पर मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने समारोह का उद्घाटन किया।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 12:02 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 12:02 PM (IST)
रक्षाशक्ति विश्‍वविद्यालय को दो साल पूरे, समारोह में शिरकत करने पहुंचे सीएम रघुवर दास
रक्षाशक्ति विश्‍वविद्यालय को दो साल पूरे, समारोह में शिरकत करने पहुंचे सीएम रघुवर दास

रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के दो साल पूरे हो गए हैं। बुधवार को विश्वविद्यालय का दूसरा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री रघुवर दास तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री नीरा यादव तथा रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय-अहमदाबाद के महानिदेशक विकास सहाय मौजूद रहे।

मौके पर विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं ने मॉडल के माध्यम से सुरक्षा के उपाय बताए। जिसे मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने बारीकी से देखा। उद्योगों की सुरक्षा को लेकर तैयार किए गए मॉडल भी यहां प्रदर्शित किए गए हैं। गुजरात व राजस्थान के बाद देश के इस तीसरे रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का शुभारंभ तीन अक्टूबर 2016 को श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के पुराने भवन में हुआ था।

कुलपति की नियुक्ति नहीं : विश्वविद्यालय की स्थापना के दो साल पूरे होने के बाद भी इसके कुलपति की नियुक्ति नहीं हो सकी है। वर्तमान में नगर विकास विभाग के  सचिव अजय कुमार सिंह इसके प्रभारी कुलपति हैं। 206 करोड़ से तैयार हो रहा कैंपस: इस विश्वविद्यालय का नया भवन खूंटी के जुरडेग में 75 एकड़ भूमि में तैयार हो रहा है। इसपर 206 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की गई है। 2020 से नए कैंपस में पढ़ाई शुरू होने का लक्ष्य रखा गया है।

chat bot
आपका साथी