Chatra Coronavirus News: चतरा में मिले कोरोना के 31 मामले, जिले में 850 से अधिक पॉजिटिव

Chatra Coronavirus News जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 08:35 AM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 01:53 PM (IST)
Chatra Coronavirus News: चतरा में मिले कोरोना के 31 मामले, जिले में 850 से अधिक पॉजिटिव
Chatra Coronavirus News: चतरा में मिले कोरोना के 31 मामले, जिले में 850 से अधिक पॉजिटिव

चतरा, जासं। चतरा जिले में कोरोना के फिर 31 नए संक्रमित मिले हैं। बुधवार की रात आई जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। इस प्रकार संक्रमितों की संख्या साढ़े आठ सौ से ऊपर पहुंच गई है। कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिला मुख्यालय से लेकर गांव स्तर पर जांच के लिए स्वाब लिए जा रहे हैं।

यही कारण है कि संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। शनिवार को 41, रविवार को 110, सोमवार को 104, मंगलवार को 15 और बुधवार को 32 संक्रमित मिले हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि विशेष अभियान चला कर कोरोना जांच के लिए स्वाब लिया जा रहा है।

इसमें से कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। संक्रमित सभी को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार पासवान ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में रहने वालों के स्वाब की जांच का आदेश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी