Chaiti Chhath 2020: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ संपन्‍न, श्रद्धालुओं ने शारीरिक दूरी के साथ की पूजा

Chaiti Chhath 2020. कोरोना के संक्रमण तथा लॉकडाउन का असर लोक आस्‍था के महापर्व चैती छठ पर भी दिखा। श्रद्धालुओं ने घर की छत व बागान में भी छठ माता की पूजा-अर्चना की।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 10:07 AM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 10:07 AM (IST)
Chaiti Chhath 2020: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ संपन्‍न, श्रद्धालुओं ने शारीरिक दूरी के साथ की पूजा
Chaiti Chhath 2020: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ संपन्‍न, श्रद्धालुओं ने शारीरिक दूरी के साथ की पूजा

रांची, जासं। चार दिनों तक चलने वाले चैती छठ पूजा का महापर्व मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। कोरोना का संक्रमण को लेकर शारीरिक दूरी रखने को लेकर अधिकांश लोगों अपने घर में ही रहकर पूजा की। चैती छठ पर्व में श्रद्धालुओं ने छठी मइया व भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की।

लॉकडाउन का दिखा असर

कोरोना के संक्रमण को लेकर सरकार व प्रशासन की अपील का असर दिखा। अन्य वर्षों के अपेक्षा दस प्रतिशत लोग भी घरों से बाहर नहीं निकले। वहीं लोग घर से बाहर निकले जिनके घर के समीप कोई घाट था। इनमें कुछ श्रद्धालु व व्रती विभिन्न तालाब, के तट पर पहुंचे। जबकि अधिकांश श्रद्धालुओं ने अपने बागान व घर की छत पर ही खड़े होका सूर्य को अर्घ दिया। लोगों ने प्रशासन की अपील को माना व बागान में गड्ढ़ा खोद कर इसमें पानी भरा। इसके बाद गड्ढ़े में खड़ा होकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। विदित हो कि प्रशासन ने लोगों से ऐसा करने का अपील किया था।

chat bot
आपका साथी