ब्रांकोस्कोपी की तकनीक से रूबरू हुए डॉक्टर

रांची : सीसीएल गांधीनगर अस्पताल में शुक्रवार को ईएनटी एवं ब्रांकोस्कोपी विषय पर कार्यशाला हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Jul 2018 06:50 AM (IST) Updated:Sat, 28 Jul 2018 06:50 AM (IST)
ब्रांकोस्कोपी की तकनीक से रूबरू हुए डॉक्टर
ब्रांकोस्कोपी की तकनीक से रूबरू हुए डॉक्टर

रांची : सीसीएल गांधीनगर अस्पताल में शुक्रवार को ईएनटी एवं ब्रांकोस्कोपी विषय पर कार्यशाला हुई, जिसमें दस मरीजों यानी पांच इएनटी और पांच ब्रांकोस्कोपी का ऑपरेशन किया गया। इसका लाइव प्रसारण किया गया। ब्रांकोस्कोपी के जरिये फेफड़े में होनेवाले कैंसर सहित हर तरह के रोगों की जांच की जाती है, जिससे जल्द से जल्द मरीज का उचित इलाज किया जा सके। मौके पर प्रतिभागी चिकित्सकों ने ऑपरेशन को न सिर्फ लाइव देखा, बल्कि सवाल-जवाब के माध्यम से विशेषज्ञों से नई जानकारियां प्राप्त की। कार्यशाला में सीसीएल सहित कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों व राची के 70 से अधिक विशेषज्ञों ने भाग लिया। वर्कशॉप का आयोजन बीजे मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद के डॉ. प्रो राजेश विश्वकर्मा, मैक्स अस्पताल दिल्ली के डॉ. संजय सचदेवा और फोर्टिस अस्पताल कोलकाता के डॉ. राजधर के नेतृत्व में हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। मुख्य अतिथि सीसीएल के निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र ने कार्यशाला में आए देशभर के विशेषज्ञ चिकित्सकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह सभी प्रतिभागी चिकित्सकों का सौभाग्य है कि देश के विख्यात विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विषय की बारीकियों से लाइव ऑपरेशन कर सभी को अवगत कराया। आरएस महापात्र ने सीएमएस सीसीएल डॉ. आरआर सिन्हा, सीएमओ गाधीनगर डॉ. सीपी धाम और उनकी टीम की सराहना की। इससे पूर्व सीएमएस सीसीएल डॉ. आरआर सिन्हा ने सभी का स्वागत करते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों के प्रति आभार जताया। इससे पूर्व डॉ. राजेश विश्वकर्मा, डॉ. राजधर व सीसीएल गाधीनगर अस्पताल के डॉ. अमरेश प्रसाद एवं डॉ. सत्य प्रकाश रंजन ने उपरोक्त विषय और कार्यशाला में किए जाने वाले ऑपरेशनों के बारे में विस्तार से बताया। मंच संचालन डॉ. मयूरी भट्टाचार्य ने किया, जबकि डॉ. सीपी धाम ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

---

हार्ट ट्रांसप्लांट कर चुके हैं डॉ.मंदाना, आज आएंगे

फोर्टिस अस्पताल, कोलकाता के डॉ.केएम मंदाना शनिवार को रांची आ रहे हैं। वह रविवार को आइआइसीएम में आयोजित हो रहे मेडिकल कांफ्रेंस में अपना व्याख्यान देंगे। बताते चलें कि डॉ. मंदाना ने ईस्टर्न इंडिया में पहले हार्ट ट्रांसप्लांट को अंजाम दिया। उन्होंने देवघर के मरीज दिलचंद सिंह यादव का हार्ट ट्रांसप्लांट किया था।

chat bot
आपका साथी