बीएमडब्लू एक्स3 लॉन्च, इन गाड़ियों से होगा मुकाबला

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू ने लांच की अपनी नई एक्स3 कार, किमत पचास लाख के पार।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Apr 2018 02:45 PM (IST) Updated:Fri, 27 Apr 2018 02:45 PM (IST)
बीएमडब्लू एक्स3 लॉन्च, इन गाड़ियों से होगा मुकाबला
बीएमडब्लू एक्स3 लॉन्च, इन गाड़ियों से होगा मुकाबला

जागरण संवाददाता, रांची : जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू ने अपनी तीसरी जनरेशन एक्स3 को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई बीएमडब्लू एक्स3 को लेटेस्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसपर लेटेस्ट 7 सीरीज सेडान को बनाया गया है। नए प्लेटफॉर्म के चलते एक्स3 का वजन 55 किलोग्राम कम हुआ है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। जिसकी कीमत क्त्रमश 49.99 लाख रुपये और 56.70 लाख रुपये है।

एक्सटीरियर में क्या है खास :

एक्सटीरियर की बात करें तो तीसरी जनरेशन का डायमेशन पुरानी जनरेशन जैसा ही रखा गया है। हालाकि इसका व्हीलबेस 50द्वद्व बढ़ाया गया है। इसके अलावा बीएमडब्लू एक्स3 में 18 इंच व्हील्स को स्टैंडर्ड रखा है। दूसरी जनरेशन में 17 इंच के व्हील्स लगाए गए थे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई बीएमडब्लू एक्स3 के कुछ वेरिएंट्स में 21 इंच तक का व्हील साइज दिया गया है।

नई बीएमडब्लू एक्स3 के बड़ी किडनी ग्रिल और नया फॉग लैंप दिया गया है। सेकंड़ जनरेशन में राउंड फॉग लैंप्स दिए गए थे, लेकिन नए मॉडल में रुश्वष्ठ फॉग लैंप्स दिए गए हैं। हेडलैंप्स भी रुश्वष्ठ यूनिट्स के साथ दिए गए हैं और फ्रंट विंडस्क्त्रीन में एकॉस्टिक ग्लास दिया गया है, जिसके चलते केबिन के अंदर ज्यादा शोर सुनाई नहीं देगा। कार के रियर में नया टेल लैंप डिजाइन दिया है।

इंटीरियर में नहीं किए ज्यादा बदलाव :

इंटीरियर की बात करें तो कार को करीब-करीब मौजूदा मॉडल जैसा ही रखा है। इसमें नए तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और फ्लोटिंग टाइप 10.2 इंच टचस्क्त्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

दिया गया सिर्फ डीजल इंजन :

बीएमडब्लू एक्स3 के पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कार में सिर्फ 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया है। यह 4-सिलेंडर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन 190 की पावर और 400 का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ट्रासमिशसन से लैस है जो चारों पहियों को पावर सप्लाई करेगा।

इन गाड़ियों से होगा मुकाबला :

कीमतों के मामले में बीएमडब्लू एक्स3 का मुकाबला ऑडी क्यू5 (55,27 लाख रुपये से शुरू), मर्सिडीज-बेंज जीएलएस (51.73 लाख रुपये से शुरू), वोल्वो एक्ससी60 (55.9 लाख रुपये से शुरू), लेक्सस एनएक्स(53.18 लाख रुपये से शुरू), लैंड रोवर इवोक (51.83 लाख रुपये से शुरू) और जैगुआर एफ-पेस (61.91 लाख रुपये से शुरू) से होगा।

chat bot
आपका साथी