विधायक समरी लाल ने बरियातू- बूटी रोड पेयजल पाइपलाइन कार्य का किया निरीक्षण

कांके विधायक समरी लाल ने बरियातू- बूटी रोड में पेयजल मुख्य पाइप लाइन जोड़ने के कार्य का निरीक्षण किया। निरिक्षण के उपरांत बूटी पानी टंकी स्थित पेयाजल विभाग कार्यालय में कार्यपालक अभियंता से मिलकर पाइपलाइन बिछाने का कार्य शीघ्र पूरा कर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 03:38 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 03:38 PM (IST)
विधायक समरी लाल ने बरियातू- बूटी रोड पेयजल पाइपलाइन कार्य का किया निरीक्षण
विधायक समरी लाल ने बरियातू- बूटी रोड पेयजल पाइपलाइन कार्य का किया निरीक्षण। जागरण

रांची, जासं । कांके विधायक समरी लाल ने शुक्रवार को बरियातू- बूटी रोड में पेयजल मुख्य पाइप लाइन जोड़ने के कार्य का निरीक्षण किया। निरिक्षण के उपरांत बूटी पानी टंकी स्थित पेयाजल विभाग कार्यालय में कार्यपालक अभियंता से मिलकर पाइपलाइन बिछाने का कार्य शीघ्र पूरा कर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। विधायक ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या को विधानसभा में भी उठाया था। तत्पश्चात पेयाजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर को भी पत्र लिखकर पेयाजल की समस्या से अवगत कराया था। इस पाइपलाइन से जुड़ जाने से इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, जोड़ा तालाब, बरियातू एवं भरम टोली, शंकर नगर के लगभग एक लाख आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। इस अवसर पर प्रकाश चंद्र सिन्हा, राजेश कुमार, श्रीकांत गुप्ता, दीपक शाह, शिव शंकर शाह, रामवृक्ष साहू, जगलाल महतो, रामायण सोनी, उपस्थित थे।

कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण सबसे बड़ा शस्त्र साबित हो रहा है- संजीव विजयवर्गीय

इंडिया यंग फाउंडेशन रांची शाखा और रांची जिला प्रशासन के सहयोग से किशोर गंज इरगु टोली में निश्शुल्क कोविङ -19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन उप- महापौर संजीव विजयवर्गीय एवं वार्ड नंबर 27 के पार्षद ओम प्रकाश के द्वारा किया गया। फाउंडेशन के जिला सचिव रजनीश पांडेय ने बताया कि कैम्प का आयोजन सुबह 10 बजे से किया गया। कैंप मंच के सदस्यों द्वारा प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया। इसमें करीब 100 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। इनमें 18 प्लस उम्र के लोगों ने उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाई। कार्यक्रम के अजय कुमार एवं अनीश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि कैम्प का आयोजन करने का उनका यह उद्देश्य था कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिलाई जाए। उन्होंने 100 लोगों का लक्ष्य रखा था , लेकिन लोगों के उत्साह के चलते यह आंकड़ा लगभग 200 तक पहुंच गया है। मेडिकल टीम का भरपूर सहयोग मिला। इस सफल कार्यक्रम के बाबू पाठक ,अवनीश पांडेय ,दिलीप राम,सागर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी