खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, किशोर की मौत, एक जख्मी

चान्हो थाना क्षेत्र के रांची-डालटनगंज मार्ग एनएच-75 पर चटवल मोड़ के निकट मंगलवार को हुए सड़क हादसे में एककिशोर की मौत हो गई। वहीं दूसरा घायल हो गया7

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 08:44 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 08:44 PM (IST)
खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, किशोर की मौत, एक जख्मी
खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, किशोर की मौत, एक जख्मी

चान्हो : चान्हो थाना क्षेत्र के रांची-डालटनगंज मार्ग एनएच-75 पर चटवल मोड़ के निकट मंगलवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार 14 वर्षीय अनुपम मिंज की मौत हो गई। वहीं, उसका साथी गंगा उराव 15 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। गंगा उराव को चान्हो सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए रिम्स कर दिया गया है।

घटना मंगलवार दिन के करीब 11 बजे की है। बताया जा रहा है कि चान्हो के चापाडीह गाव का गंगा उराव पिता भौंरा उराव अपने दोस्त पोड़ाटोली के अनुपम मिंज पिता बसंत मिंज के साथ अपने एक रिश्तेदार की केटीएम बाइक से सोंस की ओर जा रहा था। इसी क्रम में चटवल मोड़ के निकट तेज गति के कारण उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। दोनों सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था। इस कारण सड़क पर गिरने के बाद सिर में लगी चोट से अनुपम मिंज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, गंगा उराव घायल हो गया। चान्हो पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।

स्वजनों के अनुसार मृतक अनुपम मिंज अपने घर का इकलौता लड़का था। वह चान्हो के ही बाघवार एकेडमी में आठवीं कक्षा में पढ़ता था। उसके पिता बसंत मिंज रिटायर्ड फौजी हैं।

----------------

पोड़ाटोली में छाया मातम

सड़क हादसे में मृत अनुपम मिंज के गांव पोड़ाटोली में मातम पसरा हुआ है। अनुपम मिंज की मौत से कई घरों में चूल्हे नहीं जले। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना था कि अगर अनुपम ने हेल्मेट पहना होता, तो उसकी जान बच सकती थी।

chat bot
आपका साथी