जल्दी से पैसों का कर लें इंतजाम, तीन दिनों तक लगातार बंद रहेंगे बैंक Ranchi News

Jharkhand. अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ द्वारा दो दिवसीय हड़ताल बुलाई गई है। एटीएम में भी कैश की कमी हो सकती है। 31 जनवरी से दो फरवरी तक ताले लटके रहेंगे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 03:22 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 12:03 PM (IST)
जल्दी से पैसों का कर लें इंतजाम, तीन दिनों तक लगातार बंद रहेंगे बैंक Ranchi News
जल्दी से पैसों का कर लें इंतजाम, तीन दिनों तक लगातार बंद रहेंगे बैंक Ranchi News

रांची, जासं। इस महीने की 31 तारीख से लेकर दो फरवरी तक यानी लगातार तीन दिन राज्यभर के सभी बैंक बंद रहेंगे। बैंकों में ताले लटके रहेंगे और बैंकिंग कामकाज ठप रहेगा। दरअसल, अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ द्वारा बैंकों के मर्जर के विरोध में व अन्य मांगों को लेकर 31 जनवरी व एक फरवरी को देशव्यापी हड़ताल बुलाई गई है। वहीं, दो फरवरी को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इधर, तीन दिन बैंक बंद रहने के कारण सभी बैंकिंग सुविधाएं बाधित रहेंगी। एटीएम ड्राई हो सकते हैं जिससे लोगों को कैश के लिए परेशान होना पड़ सकता है।

अपनी मांगों को लेकर यूनियन बैंक के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन : इधर, यूनियन बैंक कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को यूनियन बैंक के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अरगोड़ा चौक स्थित आंचलिक कार्यालय के समक्ष बैठकर मर्जर के प्रति अपना विरोध जताया व अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। हालांकि इस दौरान बैंक के काम-काज प्रभावित नहीं हुए और यह सुचारू रूप से चलता रहा।

इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

बैंकों का मर्जर कर सार्वजनिक बैंकों का खात्मा बंद किया जाय आंध्रा एवं कारपोरेशन बैंक को यूनियन बैंक के साथ विलय के प्रस्ताव को वापस लिया जाय यूनियन बैंक प्रबंधन फेडरेशन के मांग पत्र पर तत्काल समीक्षा वार्ता हो रिक्त पदों पर नियुक्ति हो कार्यरत दैनिक मजदूरों की सेवा नियमित की जाय, उन्हे समान काम के लिए समान वेतन दिया जाय साल 2016 से लंबित ओवरटाइम का भुगतान किया जाए।
chat bot
आपका साथी