जैप टू का रहा है गौरवशाली इतिहास

अनगड़ा : चतरा स्थित जैप टू परिसर में गुरुवार को शहीद स्मारक का शिलान्यास किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jun 2018 01:32 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jun 2018 01:32 AM (IST)
जैप टू का रहा है गौरवशाली इतिहास
जैप टू का रहा है गौरवशाली इतिहास

अनगड़ा : चतरा स्थित जैप टू परिसर में गुरुवार को शहीद स्मारक का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास मुख्य अतिथि डीआइजी सुधीर कुमार झा विशिष्ठ अतिथि समादेष्टा संजय रंजन सिंहए खिजरी विधायक रामकुमार पाहन व जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने की। इस मौके पर सुधीर कुमार झा ने कहा कि जैप टू अपने शौर्य, साहस व बलिदान के लिए जाना जाता हैं। एक से एक शूरवीर इस रजिमेंट ने दिए हैं। जैप टू का गौरवशाली इतिहास रहा है। हमें इसपर गर्व है। विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि जैप टू परिसर में व्याप्त कई समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा। जैलेंद्र कुमार ने कहा किए शहीद स्मारक के माध्यम से शहीदों की जीवनी हमें आत्मगौरव का बोध दिलाती रहेगी। इन्होंने अधिकारियों से जैप टू में होनेवाली भर्ती में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य रूप से जैप टू एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर कुमार महतो, अनगड़ा बीससूत्री अध्यक्ष जगेश्वर महतो, धनीराम महतो, देव कुमार राय, राधा राम, चंदन यादव, शिवनारायण सिंह, अजय लाल सहित अन्य उपस्थित थे।

----

16 जांबाजों की बनेगी प्रतिमा

शहीद स्मारक में जैप टू के शहीद होने वाले 16 जाबाजों की प्रतिमा बनाई जाएगी। ये जाबाज अपना सर्वोच्च बलिदान झारखंड राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में नक्सली हमले में दी हैं। जिन अमर शहीदों का स्मारक बनेगा उनमें से एक ही दिन पलामू में 27 जनवरी 2002 को शहीद होनेवाले 14 जवान व अधिकारी शामिल हैं। जबकि वर्ष 2006 में शहीद हुए सुरेंद्र कुमार व 2009 में शहीद उत्तम कुमार शामिल हैं। जिनका प्रतिमा बनाई जाएगी, उनमें शहीद जवाहर साव, शहीद हवलदार रामसेवक दूबे, शहीद जवाहर प्रसाद यादव, शहीद मो. शहाबुद्दीन अंसारी, शहीद सदानंद महतो, शहीद आरबी कुजूर, शहीद जुलकर अली, शहीद जगराम, शहीद रूपनारायण सुरेन, शहीद हवलदार उपेन्द्र सिंह, शहीद रवीन्द्र प्रसाद शर्मा, शहीद अरुण शर्मा, शहीद मीर अली अंसारी, शहीद दिनेश भगत शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी