झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू

Jharkhand Technical University कुलपति पद पर नियुक्ति के लिए पीएचडी के अलावा 10 साल का प्रोफेसर के रूप में काम करने के अनुभव या दस साल के शैक्षणिक कार्य के अलावा कई अन्य योग्यता निर्धारित की गई हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 09:28 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 09:29 AM (IST)
झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू
अभ्यर्थी की उम्र 65 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने इसके लिए 23 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। कुलपति पद पर नियुक्ति के लिए पीएचडी के अलावा 10 साल का प्रोफेसर के रूप में काम करने के अनुभव या दस साल के शैक्षणिक कार्य के साथ किसी शैक्षणिक या शोध संस्थान में इतनी अवधि तक कार्य करने के अनुभव के अलावा कई अन्य योग्यता निर्धारित की गई हैं।

अभ्यर्थी की उम्र 65 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन झारखंड यूनिवर्सिटीज डाट एनआइसी डाट इन के माध्यम से किए जा सकेंगे। बता दें कि वर्तमान कुलपति डा. गोपाल पाठक का कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्हें दो माह का अवधि विस्तार दिया गया है।

chat bot
आपका साथी