Ranchi University LLB: रांची विवि से करें एलएलबी, नामांकन के लिए 10 तक भरें ऑनलाइन आवेदन

Ranchi University LLB क्लैट का स्कोर रखने वाले विद्यार्थियों को 11 नवंबर को मोरहाबादी कैंपस स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडी कैंपस में काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 04:10 AM (IST) Updated:Tue, 05 Nov 2019 04:10 AM (IST)
Ranchi University LLB: रांची विवि से करें एलएलबी, नामांकन के लिए 10 तक भरें ऑनलाइन आवेदन
Ranchi University LLB: रांची विवि से करें एलएलबी, नामांकन के लिए 10 तक भरें ऑनलाइन आवेदन

रांची, जासं। Ranchi University LLB रांची विवि में एलएलबी पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में नामांकन का एक और मौका है। रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर तक किया जा सकता है। क्लैट का स्कोर रखने वाले विद्यार्थियों को 11 नवंबर को मोरहाबादी कैंपस स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडी कैंपस में काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। जिन अभ्यर्थियों के पास क्लैट स्कोर नहीं हैं, उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एंट्रेंस एग्जाम के बारे में जानकारी दी जाएगी। कोर्स निदेशक डॉ. राकेश वर्मा ने  बताया कि 60 सीटों पर नामांकन होगा। किसी भी स्ट्रीम से इंटर पास विद्यार्थी फार्म भर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी