पलामू में मुखिया पति व पुत्र 10 हजार रुपये घूस लेते धराया Palamu News

Jharkhand. एसीबी के अनुसार नाशो गांव के ही अनिल यादव ने भ्रष्‍टाचार निरोधक टीम को मुखिया व उसके पति के विरुद्ध नाजायज तौर पर रुपये मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 06:51 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:51 PM (IST)
पलामू में मुखिया पति व पुत्र 10 हजार रुपये घूस लेते धराया Palamu News
पलामू में मुखिया पति व पुत्र 10 हजार रुपये घूस लेते धराया Palamu News

पलामू, जासं। भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी की प्रमंडलीय टीम ने गुरुवार को पलामू जिला के नक्सल प्रभावित छतरपुर थाना के नाशो गांव से मंडवा पंचायत की मुखिया यशोदा देवी के पति अशोक यादव व उसके पुत्र राजू रंजन को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी के अनुसार नाशो गांव के ही अनिल यादव ने भ्रष्‍टाचार निरोधक टीम को मुखिया व उसके पति के विरुद्ध नाजायज तौर पर रुपये मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी।

इसमें बताया गया था कि 14वें वित्त आयोग के तहत गांव में ही ईंट सोलिंग पथ निर्माण का कार्यादेश मिला था। काम को पूरा कर देने के बाद बकाया 88 हजार रुपये के भुगतान के लिए मुखिया व उसके पति द्वारा करीब तीन वर्षों से उसे परेशान किया जा रहा था। कई बार आग्रह करने के बाद भी मुखिया व उसके पति 10 हजार रुपये कमीशन की मांग करते रहे। थक-हार कर आवेदक ने एसीबी को लिखित शिकायत दर्ज कराई। सत्यापन के बाद मामले को सही पाते हुए गुरुवार को एसीबी की टीम ने अनुसंधान के क्रम में पिता व पुत्र दोनों को दबोच लिया। दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र में एसीबी की कार्रवाई

छतरपुर के मंडवा पंचायत की मुखिया यशोदा देवी व उसके पति अशोक यादव को गिरफ्तार करने गई एसीबी की टीम महिला पुलिस को भी अपने साथ ले गई थी। जानकारी के अनुसार जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, मुखिया पुत्र राजू आवेदक से बात कर पैसे की मांग करने लगा। जैसे ही सूचक ने 10 हजार रुपये मुखिया पुत्र के हाथ में दिया, वहां पहले से घात लगाए बैठी एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया।

इस बीच घटना से अंजान मुखिया पति वहां पहुंच कर आवेदक से पैसे की मांग करने लगा। एसीबी की टीम ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि पूरा क्षेत्र नक्सल प्रभावित है। एसीबी की कार्रवाई के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ लगने लगी। बता दें कि आवेदक की पत्नी ने विगत पंचायत चुनाव में वर्तमान मुखिया यशोदा देवी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में वे मात्र छह वोट के अंतर से हार गई थी।

chat bot
आपका साथी