असमंजस में ना रहें: झारखंड में श्रद्धालुओं के लिए कल से खुलेंगे मंदिर के कपाट, सरकार आज जारी करेगी विस्तृत गाइडलाइन

झारखंड में श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के कपाट कल से खुलेंगे। इस संबंध आज शाम राज्य सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि कल आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में 16 सितंबर यानि कल से मंदिर खोलने की घोषणा की गई थी।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 10:44 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 01:10 PM (IST)
असमंजस में ना रहें: झारखंड में श्रद्धालुओं के लिए कल से खुलेंगे मंदिर के कपाट, सरकार आज जारी करेगी विस्तृत गाइडलाइन
लंबे इंतजार के बाद श्रद्धालुओं के लिए कल से खुलेंगे मां भद्रकाली मंदिर के कपाट। जागरण

रांची, आनलाइन डेस्क। झारखंड में श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के कपाट कल से खुलेंगे। इस संबंध आज शाम राज्य सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि कल आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में 16 सितंबर यानि कल से मंदिर खोलने की घोषणा की गई थी। जिसके बाद आज मंदिरों में साफ-सफाई शुरू कर दी है। रांची के पहाड़ी मंदिर में विशेष रूप से साफ-सफाई की गई। पहाड़ी मंदिर प्रबंधन समिति के संयोजक अभिषेक आनंद ने बताया कि प्रबंधन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। अब सिर्फ नोटिफिकेशन का इंतजार है। वहीं, रामगढ़ स्थित रजरप्पा व चतरा के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर के कपाट भी आज बंद रहें। हालांकि सरकार के आदेश के बाद यहां विशेष रूप से साफ-सफाई की गई। हालांकि असमंजस के कारण आज रांची स्थित दिउड़ी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। लेकिन बारिश के कारण यहां कम ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे।

कोरोना महामारी को लेकर राज्य के अन्य मंदिरों की तरह मां भद्रकाली मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदी अब समाप्त हो गई है। सरकार के नए आदेश के तहत गुरुवार से राज्य के अन्य मंदिरों की तरह ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर परिसर के भी कपाट श्रद्धालु भक्तों के लिए कुछ शर्तों के साथ खुल जाएंगे। सरकार के निर्णय के आलोक में मां भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति ने श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोलने की तैयारियां शुरू कर दी है। मां भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति के पदेन अध्यक्ष सह चतरा के अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी ने बताया कि मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि सरकार ने राज्य के अन्य मंदिरों के साथ ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर परिसर को श्रद्धालु भक्तों के लिए खोलने का आदेश जारी किया है।

मंदिर प्रबंधन समिति के साथ स्थानीय प्रशासन को भी सरकार के लिखित आदेश का इंतजार है। उन्होंने बताया कि बुधवार की दोपहर तक सरकार का आदेश प्राप्त हो जाने की पूरी संभावना है। सरकार के आदेशानुसार मंदिर के कपाट श्रद्धालु भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खुल जाने के बाद भी मंदिर परिसर का संचालन सरकार के गाइडलाइन के तहत ही किया जाएगा। क्योंकि फिलहाल कोरोना का खतरा पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। अभी भी पूरी सावधानी बरतने की दरकार है। मालूम हो कि कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत जारी किए गए गाइडलाइन की वजह से 22 अप्रैल से मां भद्रकाली मंदिर के कपाट श्रद्धालु भक्तों के लिए बंद है।

उस वक्त से मंदिर में पूजा अर्चना का अनुष्ठान सिर्फ पुजारियों के माध्यम से किया जा रहा है। मंदिर आने वाले श्रद्धालु भक्तों को मंदिर के मुख्य द्वार से ही शीश नवाकर लौटना पड़ रहा था। लेकिन अब श्रद्धालु भक्त मां भद्रकाली मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों के गर्भ गृह में पहुंचकर देवी देवताओं के दर्शन कर सकेंगे। इधर मंदिरों के कपाट श्रद्धालु भक्तों के लिए खोलने के सरकारी आदेश का मंदिर के पुजारियों ने स्वागत किया है। साथ ही पुजारियों ने श्रद्धालु भक्तों के लिए अपील जारी करते हुए कहा है कि मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालु भक्त कोरोना के गाइडलाइन का आवश्यक रूप से पालन करें। ताकि कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

chat bot
आपका साथी