Jharkhand: 4 आइएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार, जीशान कमर बनाए गए परीक्षा नियंत्रक

Jharkhand News राज्य शहरी विकास एजेंसी (सूडा) के निदेशक अमित कुमार को झारखंड राज्य आवास बोर्ड का प्रभार दिया गया है। खेलकूद विभाग के निदेशक जीशान कमर को झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 06:02 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 06:04 PM (IST)
Jharkhand: 4 आइएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार, जीशान कमर बनाए गए परीक्षा नियंत्रक
खेलकूद विभाग के निदेशक जीशान कमर। फाइल फोटो

रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया है। खान एवं भूतत्व विभाग के प्रभारी सचिव के. श्रीनिवासन को अगले आदेश तक खान आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी प्रकार राज्य शहरी विकास एजेंसी (सूडा) के निदेशक अमित कुमार को झारखंड राज्य आवास बोर्ड का प्रभार दिया गया है।

खेलकूद विभाग के निदेशक जीशान कमर को झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव आदित्य रंजन को पंचायती राज निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

chat bot
आपका साथी