ANM नियुक्ति में 9,912 आवेदन रद, आयोग ने जारी किए सभी रजिस्ट्रेशन नंबर Ranchi News

Ranchi एएनएम नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में 9912 आवेदन रद कर दिए गए है। आयोग ने रद किए गए सभी रजिस्ट्रेशन नंबर जारी कर दिए हैं।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 08:23 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 08:23 AM (IST)
ANM नियुक्ति में 9,912 आवेदन रद, आयोग ने जारी किए सभी रजिस्ट्रेशन नंबर Ranchi News
ANM नियुक्ति में 9,912 आवेदन रद, आयोग ने जारी किए सभी रजिस्ट्रेशन नंबर Ranchi News

रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने एएनएम नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में  9,912 आवेदन रद कर दिए हैं। ये ऑनलाइन आवेदन विभिन्न तकनीकी कारणों से रद किए गए हैं। इसके तहत आवेदन भरने के लिए खोले गए मुख्य लिंक के दौरान प्रारंभिक चरण पूरा नहीं करने पर 5,458 आवेदन रद किए गए। वहीं, 3,767 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक चरण तो पूरा किया, लेकिन परीक्षा शुल्क नहीं भरा। वहीं, 230 अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क भरने के बाद अपना फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया।

इसी तरह विशेष लिंक के दौरान उक्त तीनों कारणों से क्रमश: 350, 97 तथा दस आवेदन रद किए गए। आयोग ने रद किए गए सभी रजिस्ट्रेशन नंबर जारी कर दिए हैं। आयोग ने आवेदन भरने के लिए पहले मुख्य लिंक खोले थे। बाद में तिथि बढ़ाते हुए विशेष लिंक खोला गया था।

chat bot
आपका साथी