पलामू में मालगाड़ी की चपेट में आने से 80 भेड़ों की कटकर मौत Palamu News

Palamu Jharkhand News Railway News बताया गया कि औरंगाबाद के चरवाहे अपनी भेड़ों को लेकर जा रहे थे। रेलवे ट्रैक पर भेड़ें इधर-उधर होने लगी। इसी दौरान एक मालगाड़ी आ गई। इसकी चपेट में आने से भेड़ों की मौत हो गई।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 06:46 AM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 06:51 AM (IST)
पलामू में मालगाड़ी की चपेट में आने से 80 भेड़ों की कटकर मौत Palamu News
Palamu Jharkhand News, Railway News मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद रेलवे लाइन पर पड़ा भेड़ों का शव।

पलामू, जासं। पलामू जिला के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लटपौरी गांव के पंचायत भवन के निकट सोमवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से करीब 80 भेड़ों की कटकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत अंकोरहा गांव के चरवाहे अपनी भेड़ों को चराते हुए मोहम्मदगंज की ओर जा रहे थे। इसी बीच रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान भेड़ें इधर-उधर भागने लगीं। इसी दौरान अचानक डाउन रेलवे लाइन पर एक मालगाड़ी आ गई। इसकी चपेट में आने से करीब 80 भेड़ों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। चरवाहा भयभीत, विचलित होकर घटनास्थल से रवाना हो गए।

दो मोटरसाइकिल की टक्कर में 5 घायल

हैदरनगर-जपला मुख्य पथ पर स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार की दोपहर बाद दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई। इसमें पांच लोग घायल हो गए। इसमें चार को गभीरं चोटें लगी हैं। इन्हें हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल से मेदिनीनगर स्थित एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही समाजसेवी लाल बाबू पासवान अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने 108 एंबुलेंस बुलाकर तत्काल घायलों को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा है। थाना के एएसआइ नीरज सेठ सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरु कर दी।

जानकारी के अनुसार बिहार के भभुआ पूरब पोखरा से अपाची बाइक से विवेक कुमार व झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत मोहमदगंज लटपौरी गांव निवासी नीतेश कुमार हैदरनगर देवी धाम दर्शन पूजन को आ रहे थे। दंगवार ओपी अंतर्गत पोखराही गांव निवासी आइटीबीपी के जवान धर्मेंद्र कुमार पूजा कर अपनी पत्नी सविता देवी के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन के समीप घुमावदार तीखे मोड़ पर दोनों बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। इसमें सभी घायल हो गए। इसी दौरान वहां से गुजर रहे नौशाद अंसारी भी इस टक्कर की चपेट में आ गए।

chat bot
आपका साथी