झारखंड व जेपी आंदोलनकारियों में बंटेंगे 5.58 करोड़

दिलीप कुमार, रांची : झारखंड आंदोलनकारी व जयप्रकाश आंदोलनकारियों में वर्तमान वित्तीय वर्ष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 May 2018 06:49 AM (IST) Updated:Thu, 17 May 2018 06:49 AM (IST)
झारखंड व जेपी आंदोलनकारियों में बंटेंगे 5.58 करोड़
झारखंड व जेपी आंदोलनकारियों में बंटेंगे 5.58 करोड़

दिलीप कुमार, रांची : झारखंड आंदोलनकारी व जयप्रकाश आंदोलनकारियों में वर्तमान वित्तीय वर्ष में पांच करोड़, 58 लाख, 74 हजार 500 रुपये बांटे जाएंगे। झारखंड आंदोलनकारियों में जहां पांच करोड़, 25 लाख 12 हजार रुपये बंटेंगे। वहीं, जयप्रकाश आंदोलनकारियों में 33 लाख, 62 हजार, 500 रुपयों का वितरण होगा। गृह विभाग की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी है। इस संबंध में संबंधित जिलों के उपायुक्तों को भी विभाग से आदेश जारी कर दिया गया है। अब ऐसे आंदोलनकारियों/उनके आश्रितों में उक्त राशि बांटी जाएगी।

संबंधित जिलों के उपायुक्तों को जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त राशि की निकासी पदाधिकारी संबंधित जिले के डीसी या उनके प्राधिकृत पदाधिकारी होंगे। राशि की निकासी संबंधित जिला कोषागार से होगी। उचित पहचान के आधार पर ही लाभुकों को उनके खाते में राशि जाएगी।

झारखंड आंदोलनकारियों के लिए किस जिले के लिए कितने आवंटित

रांची (1296000 रुपये), गुमला (1476000 रुपये), हजारीबाग (3672000 रुपये), रामगढ़ (1368000 रुपये), कोडरमा (4392000 रुपये), चतरा (1332000 रुपये), गिरिडीह (4464000 रुपये), बोकारो (3744000 रुपये), दुमका (8136000 रुपये), गोड्डा (2304000 रुपये), जामताड़ा (1800000 रुपये), पाकुड़ (684000 रुपये), पलामू (216000 रुपये), पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर (7944000 रुपये), पश्चिमी सिंहभूम (720000 रुपये), साहेबगंज (144000 रुपये), सरायकेला-खरसांवा (1332000 रुपये), लोहरदगा (2268000 रुपये), धनबाद (3492000 रुपये), देवघर (936000 रुपये), सिमडेगा (684000 रुपये), लातेहार (108000 रुपये)।

जयप्रकाश आंदोलनकारियों के लिए किस जिले में कितने आवंटित

रांची (तीन लाख रुपये), खूंटी (187500 रुपये), गुमला (75000 रुपये), हजारीबाग (225000 रुपये), रामगढ़ (262500 रुपये), कोडरमा (112500 रुपये), चतरा (137500 रुपये), गिरिडीह (162500 रुपये), धनबाद (225000 रुपये), बोकारो (दो लाख रुपये), दुमका (237500 रुपये), देवघर (462500 रुपये), गोड्डा (375000 रुपये), जामताड़ा (62500 रुपये), पाकुड़ (62500 रुपये), लातेहार (25000 रुपये), पलामू (175000 रुपये), लोहरदगा (50000 रुपये), पूर्वी सिंहभूम (25000 रुपये)।

chat bot
आपका साथी