Chatra Corona News: चतरा में फिर मिले 05 कोरोना पॉजिटिव, अबतक 29; जानें ताजा हाल

आज 31 कोरोना संक्रमितों की पहचान सिमडेगा में 19 गिरिडीह पाकुड़ में 13 कोडरमा में 12 पलामू में 7 लोहरदगा तथा जमशेदपुर में सात-सात हजारीबाग में 7 चतरा में 5 कोरोना मरीज मिले।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 09:29 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2020 06:48 AM (IST)
Chatra Corona News: चतरा में फिर मिले 05 कोरोना पॉजिटिव, अबतक 29; जानें ताजा हाल
Chatra Corona News: चतरा में फिर मिले 05 कोरोना पॉजिटिव, अबतक 29; जानें ताजा हाल

रांची, जेएनएन। चतरा जिले में कोरोना के पांच और संक्रमित मिले हैं। देर रात को उनकी जांच रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए बैरिकेडिंग करना शुरू कर दिया है। नए संक्रमितों में दो सदर प्रखंड के और तीन सिमरिया प्रखंड के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं। इस प्रकार जिले में अब कोरोना के कुल 29 मामले सामने आए हैं। हालांकि इनमें से 13 पूरी तरह से स्वस्थ हो कर वापस घर लौट चुके हैं। डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कई कोरोना संक्रमितों की गुरुवार को दुबारा जांच होगी। रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें कोविड वार्ड से घर भेज दिया जाएगा।

संक्रमितों में दो सदर प्रखंड और तीन सिमरिया के

चतरा में बुधवार को पांच और कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। इनमें दो सदर प्रखंड और तीन सिमरिया के रहने वाले हैं। इधर झारखंड में बुधवार को रात 12 बजे तक 128 कोरोना संक्रमित की पहचान की गई है। आज 31 कोरोना संक्रमितों की पहचान सिमडेगा में, 19 गिरिडीह में, पाकुड़ में 13, कोडरमा में 12, पलामू  में 7, लोहरदगा तथा जमशेदपुर में सात-सात, हजारीबाग में 7, चतरा में 5 कोरोना मरीज मिले। बोकारो, सरायकेला और खूंटी में 2-2 नए मामलों की पहचान की गई है। पश्चिमी सिंहभूम में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। आज के ताजा मामलों के साथ राज्‍य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1551 पर पहुंच गया है।

chat bot
आपका साथी