खेल-खेल में मासूम के ऊपर गिरीं चोकर की कई बोरियां, दबने से मौत Chatra News

Chatra Jharkhand News परिजनों को काफी समय तक बच्‍चे के बोरियों के नीचे दबे होने की जानकारी नहीं हुई। घर में जब बच्चे की खोज होने लगी तब कुछ लोगों ने बच्चे की तलाश में बोरियों को हटाया। वहां बच्‍चे को देख परिजनों के होश उड़ गए।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 12:58 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 06:19 PM (IST)
खेल-खेल में मासूम के ऊपर गिरीं चोकर की कई बोरियां, दबने से मौत Chatra News
बोरी से दबने से मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन। जागरण

इटखोरी (चतरा), जासं। चतरा जिले के इटखोरी में आज एक मासूम की मौत हो गई। बच्‍चा बोरियों के नीचे दब गया था। इसका पता उसके परिजनों को नहीं था। घटना इटखोरी के करनी रोड की है। यहां संचालित पशु आहार की एक दुकान में चोकर की बोरियों से दबकर रवि दांगी के चार वर्षीय पुत्र की शनिवार को मौत हो गई। बालक की मौत से उसके परिजनों में मातम छा गया है। पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार रवि का चार वर्षीय पुत्र दुकान में ही खेल रहा था। इसी दौरान दुकान में रखी चोकर की बोरियां मासूम बच्चे के ऊपर गिर गई। इससे बालक चोकर की बोरियों के नीचे दब गया। बताया जाता है कि परिजनों को काफी समय तक बालक के बोरियों के नीचे दबे होने की जानकारी नहीं हुई। घर में जब बच्चे की खोज होने लगी तब कुछ लोगों ने बच्चे की तलाश में बोरियों को हटाया।

चोकर की बोरियां हटाने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। बच्चा चोकर की बोरियों के नीचे बेसुध दबा पड़ा हुआ था। आनन-फानन में परिजनों ने चोकर की बोरियों को हटाकर बालक को बाहर निकाला। तुरंत उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन जांच के दौरान चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी