Jharkhand Assembly: 28 से विधानसभा का बजट सत्र, कुल 18 दिन चलेगी कार्यवाही

Jharkhand Assembly झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से 28 मार्च तक आहूत किया गया है। एक माह तक चलने वाले इस सत्र में कार्यवाही 18 दिनों तक चलेगी।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 07:06 AM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 07:06 AM (IST)
Jharkhand Assembly: 28 से विधानसभा का बजट सत्र, कुल 18 दिन चलेगी कार्यवाही
Jharkhand Assembly: 28 से विधानसभा का बजट सत्र, कुल 18 दिन चलेगी कार्यवाही

रांची, राज्य ब्यूरो। राज्य विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से 28 मार्च तक आहूत किया गया है। एक माह तक चलने वाले इस सत्र में कार्यवाही 18 दिनों तक चलेगी। इस दौरान चालू वित्तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट, राज्य सरकार का अगले वित्तीय वर्ष का वार्षिक बजट, आर्थिक सर्वेक्षण आदि सदन के पटल पर रखे जाएंगे। विधानसभा सचिवालय बजट सत्र की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। विभागीय प्रमुखों को ताकीद किया गया है कि सवालों का जवाब समय पर उपलब्ध कराएं ताकि प्रश्न नहीं टालना पड़े। इसके अलावा यह भी निर्देश दिया गया है कि सत्र की कार्यवाही के दौरान वरीय अधिकारी दीर्घा में मौजूद रहें। इसके अलावा जिन विभागों का सवाल आएगा, उसके तमाम जिम्मेदार अधिकारी सत्र के दौरान उपलब्ध रहेंगे।

बजट सत्र का औपबंधिक कार्यक्रम 28 फरवरी - शपथ या प्रतिज्ञान ग्रहण। वित्तीय वर्ष 2019-20 का तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन। शोक प्रकाश। 29 व 01 मार्च - बैठक नहीं होगी। 02 मार्च - प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री का प्रश्नकाल, तृतीय अनुपूरक पर वाद-विवाद, मतदान। 03 मार्च - प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्ययक का उपस्थापन। 04-05 मार्च - प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्ययक पर सामान्य वाद-विवाद। 06 मार्च - प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्ययक पर सामान्य वाद-विवाद, सरकार का उत्तर, मतदान। 07 मार्च से 11 मार्च - बैठक नहीं होगी। 12-13 मार्च - प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्ययक पर सामान्य वाद-विवाद, सरकार का उत्तर, मतदान। 14 -15 मार्च - बैठक नहीं होगी। 16 से 20 मार्च - प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्ययक पर सामान्य वाद-विवाद, सरकार का उत्तर, मतदान। 21-22 मार्च - बैठक नहीं होगी। 23 मार्च -प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री का प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्ययक पर सामान्य वाद-विवाद, सरकार का उत्तर, मतदान।  24 मार्च - प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्ययक पर सामान्य वाद-विवाद, सरकार का उत्तर, मतदान। 25 मार्च - प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्ययक के विनियोग विधेयक का उपस्थापन एवं पारण। 26 मार्च - प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य। 27 मार्च - बैठक नहीं होगी। 28 मार्च- प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य और गैर सरकारी सदस्यों के कार्य, गैर सरकारी संकल्प।

chat bot
आपका साथी