राज्य खाद्य निगम करे किसानों का बकाया भुगतान : सरयू राय

रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि जिन किसानों के बकाया का भुगतान नाकोफ (धान क्रय के लि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 01:43 AM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 01:43 AM (IST)
राज्य खाद्य निगम करे किसानों का बकाया भुगतान : सरयू राय
राज्य खाद्य निगम करे किसानों का बकाया भुगतान : सरयू राय

रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि जिन किसानों के बकाया का भुगतान नाकोफ (धान क्रय के लिए अधिकृत एजेंसी) ने नहीं किया है उनका भुगतान राज्य खाद्य निगम से कराया जाए। मंत्री ने इस बाबत विभागीय सचिव विनय कुमार चौबे को निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा है कि सरकार ऐसे किसानों की सूची नाकोफ से मंगाए जिनका अब तक भुगतान नहीं हुआ है। उस सूची की जाच खरीद केंद्रों के अनुसार एक सप्ताह के भीतर करा लें। जो किसान धान बेचने का प्रमाण दे देता है उसका भुगतान तुरंत कर दें। राय ने कहा है कि कुछ ही दिन में खरीफ फ़सल की बुआई की प्रक्रिया आरंभ होगी। इसके लिए किसानों को पैसों की जरूरत पड़ेगी। इसलिए धान खरीद के बकाया भुगतान शीघ्र करें। चूंकि सरकार ने उचित मूल्य देने के लिए किसानों से धान बेचने की अपील विज्ञापन जारी कर की थी इसलिए सरकार का दायित्व बनता है कि किसानों को भुगतान करे और इसकी वसूली नाकोफ से करती रहे। धान खरीद के लिए सरकार ने नाकोफ को एजेंट नियुक्तकिया है इसलिए भुगतान की जिम्मेदारी सरकार निभाए।

chat bot
आपका साथी