भानु के ओएसडी की जमानत पर सुनवाई 3 मई को

रांची : मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही (भवनाथपुर विधायक) के तत्कालीन ओएसडी उम

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 06:51 PM (IST)
भानु के ओएसडी की जमानत पर सुनवाई 3 मई को

रांची : मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही (भवनाथपुर विधायक) के तत्कालीन ओएसडी उमाशंकर मालवीय की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई टल गई। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने ईडी के विशेष न्यायाधीश बीके तिवारी की अदालत में आवेदन देकर समय की मांग की। अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि तीन मई निर्धारित की। उमाशंकर छह अप्रैल 2015 को न्यायालय में आत्मसर्पण के बाद से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में हैं। उमाशंकर ने भानु प्रताप शाही की बहन संतोषी देवी को जमीन खरीदने में मदद की थी। साथ ही भानु के देहाती स्थापना न्यास ट्रस्ट के फंड को डोनेशन पर प्राप्त दिखाया गया था। ईडी की ओर से किए गए अनुसंधान में सभी डोनर्स फर्जी पाए गए थे। इन सभी डोनर्स के कागजात उमाशंकर मालवीय ने ही तैयार किए थे। मालवीय ने भानु के काला धन को सफेद करने में महती भूमिका निभाई थी।

chat bot
आपका साथी