अपराध नियंत्रण के लिए करें ठोस कार्रवाई

रांची : राजधानी में बढ़ते अपराध को लेकर बुधवार को पुलिस मुख्यालय में बुलाई गई बैठक में एडीजी अभियान

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 12:09 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 12:09 AM (IST)
अपराध नियंत्रण के लिए करें ठोस कार्रवाई

रांची : राजधानी में बढ़ते अपराध को लेकर बुधवार को पुलिस मुख्यालय में बुलाई गई बैठक में एडीजी अभियान ने लक्ष्य आधारित पुलिसिंग के संबंध में कनीय पुलिस अधिकारियों को अपेक्षित संसाधन की आवश्यकता के बारे में अपनी-अपनी बातें पुलिस मुख्यालय को बताने के लिए कहा और अपराध पर नियंत्रण के लिए ठोस एवं कारगर कार्रवाई की रूपरेखा प्रस्तुत करने को कहा, जिसके बाद अधिकारियों ने अपनी-अपनी बातें रखीं।

बैठक में जो रांची पुलिस को जो मिला आदेश

- एक वर्ष के भीतर प्रतिवेदित अपराधिक घटनाओं विशेषकर लूट, चेन स्नेचिंग, रंगदारी के मामले में अपराध शैली, अपराध-ग्रस्त स्थान, अपराध का समय आदि बिंदुओं को इंगित करते हुए कुल पांच महत्वपूर्ण अपराधिक गिरोह के कुल 65 अतिसक्रिय अपराधियों को चिह्नित करते हुए यह सुझाव दिया गया कि अपराधिक गिरोह के सरगना एवं सहयोगियों की गतिविधियों का सत्यापन किया जाए।

- अपराधियों के छुपने के संभावित ठिकानों का पता किया जाए।

- अपराध के जरिए प्राप्त संपत्ति के निवेश का पता किया जाए।

- अपराधिक गिरोह पर कारगर कार्रवाई के लिए विशेष दल का गठन किया जाए।

- सीसीए के तहत जिला बदर की कार्रवाई की जाए।

- लंबित कांडों का अनुसंधान अपेक्षित कारगर कार्रवाई के साथ पूर्ण किया जाए।

- अपराधी लवकुश शर्मा की अपराधिक कांडों के अनुसंधान में अपेक्षित सख्त कार्रवाई हो। बीट सिस्टम को सशक्त किया जाए।

- टाइगर-पैंथर मोबाइल, पीसीआर वैन, एस. ड्राइव को कारगर बनाने तथा दिन-प्रतिदिन लक्ष्य आधारित पुलिसिंग हो।

:::::::::::::::::::::::::::::::

मौके पर जो थे मौजूद

एडीजी अभियान एसएन प्रधान, एडीजी मुख्यालय सह अपराध अनुसंधान विभाग अजय भटनागर, एडीजी विशेष शाखा अनुराग गुप्ता, आइजी सीआइडी संपत मीणा, एसपी सीआइडी, एसएसपी रांची, सिटी एसपी रांची, ग्रामीण एसपी रांची, एसपी यातायात रांची, एआइजी टू डीजीपी, रांची शहरी क्षेत्र से संबद्ध सभी डीएसपी, सभी पुलिस निरीक्षक व सभी थानेदार।

chat bot
आपका साथी