तमिलनाडु से पहुंची श्रमिक स्पेशन ट्रेन से 1231 लोग पहुंचे रांची

हटिया स्टेशन पर शुक्रवार को तमिलनाडु से श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासी मजदूर पहुंचे। मजदूरों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 May 2020 01:31 AM (IST) Updated:Sat, 16 May 2020 01:31 AM (IST)
तमिलनाडु से पहुंची श्रमिक स्पेशन ट्रेन से 1231 लोग पहुंचे रांची
तमिलनाडु से पहुंची श्रमिक स्पेशन ट्रेन से 1231 लोग पहुंचे रांची

जागरण संवाददाता राची : हटिया स्टेशन पर शुक्रवार को तमिलनाडु से श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर पहुंची। ट्रेन से 1231 श्रमिक सुबह 9.20 बजे हटिया पहुंचे। शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए बारी-बारी से सभी श्रमिकों का थर्मल स्कैनिंग किया गया। स्टेशन से बाहर निकलने के क्रम में उन्हें नाश्ता और जूस दिया गया। स्टेशन के बाहर खड़ी बसों पर यात्रियों को बैठाकर उनके गृह जिले के लिए रवाना कर दिया गया। यात्रियों के लिए 63 बसों की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।

ट्रेन से पहुंचे विजय कुजूर ने कहा कि एक फैक्टरी में काम करते थे, मालिक ने कहा कि जितना दिन काम के होंगे उतने दिन का ही पैसा देंगे । ऐसी परिस्थिति में वह कैसे तमिलनाडु में रहते। 1231 यात्रियों में बोकारो के 36, चतरा के 73, देवघर के 20, धनबाद के 21, दुमका के 32, जमशेदपुर के 7, सराईकेला-खरसावा के 5, गढ़वा के 350, गिरिडीह के 85, गोड्डा के 48, गुमला के 19, हजारीबाग के 117, सिमडेगा के 4, जामताड़ा के 7, खूंटी के 32, कोडरमा के 10, लातेहार के 39, लोहरदगा के 49, पाकुड़ के 88, रामगढ़ के 6, राची के 48, चाईबासा 43, साहिबगंज के 92 यात्री शामिल थे।

पैदल चल रहे लोग

जागरण संवाददाता तुपुदाना: रात के आठ बजे हैं, रिंग रोड तुपुदाना ओवरब्रिज के पास ट्रक और कंटेनरों में सवार मजदूर उतरकर पैदल ही जा रहे है अनजाने रास्तों में। सैकड़ों लोग तुपुदाना चौक पहुंचकर हटिया स्टेशन का पता पूछ रहे हैं। पुलिस की गाड़ी देखकर रुककर पूछते हैं कि हटिया स्टेशन किधर है। स्थानीय लाल मोहित नाथ शाह देव, मुन्ना वर्मा, रंजीत लाल, सभी उनको हटिया स्टेशन और पारस हॉस्पिटल जाने की सलाह देते हैं। वहा से बिहार और बंगाल के लिए कुछ बसे खुलने वाली है। पैदल जा रहे झुंड में लोगो की बेबसी साफ झलक रही है। पीठ में बैग ,सर में सामानों से भरी झोली। हाथ में प्लास्टिक के गैलन में पानी। उनके आखों में किसी भी तरह घर पहुंचने की बेबसी दिख रही थी। किसी को भागलपुर, पिरपैती,भोजपुर, गोड्डा, बक्सर जाना है।

chat bot
आपका साथी