रामनवमी झंडों से पटा डकरा

डकरा : रामनवमी की पूर्व संध्या पर डकरा क्षेत्र में शुक्रवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डकरा

By Edited By: Publish:Thu, 26 Mar 2015 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2015 11:12 PM (IST)
रामनवमी झंडों से पटा डकरा

डकरा : रामनवमी की पूर्व संध्या पर डकरा क्षेत्र में शुक्रवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डकरा महावीर मंडल द्वारा एक विशाल झांकी निकालने की तैयारी अंतिम चरण में है। पूरा डकरा क्षेत्र को महावीरी पताके से पाट दिया गया है। कोयलांचल क्षेत्र पूरी तरह राममय हो गया है। हर तरफ रामनवमी से संबंधित गीत और संगीत बज रहे हैं।

महावीर नगर में रामनवमी मेला व शोभायात्रा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। हनुमान मंदिर महावीर नगर में 28 मार्च को दुगोला चैता का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें महेंद्र ¨सह और विजेंद्र गिरी व्यास होंगे। क्षेत्र के कई चौक-चौराहों के अलावा रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाने वाले मार्ग के किनारे रामनवमी के लाल-पीले झंडे फन क्लब बरटोला द्वारा लगाया गया है। इस कार्य में गोपाल गंझू, मिथुन गंझू, रंजीत गंझू, प्रदीप गंझू, विजय गंझू, नंदन, संतोष, झिगरा, ओमप्रकाश के अलावा फन क्लब के दर्जनों लोग का सराहनीय योगदान रहा।

-------

पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा नवरात्र अनुष्ठान

डकरा : गायत्री शक्तिपीठ डकरा में चल रहा नवरात्र अनुष्ठान शनिवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा। नवमी के दिन महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी बांटी जाएगी। इसके अलावा 28 मार्च को नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भी आयोजन होगा। मौके पर पुंशवन, नामकरण, अन्नप्राशन, विधारंभ, मुंडन, दीक्षा एवं यज्ञोवतीत, संस्कार निश्शुल्क कराए जाएंगे। यह जानकारी देवालय प्रबंधक रामविलास भारती ने दी।

-------------

chat bot
आपका साथी