रातू रोड में चार दिनों से जलापूर्ति बाधित

रांची : रातू रोड इलाके में चार दिनों से जलापूर्ति बाधित है। मात्र 10 मिनट पानी मिल रहा है। आवश्यकता

By Edited By: Publish:Wed, 04 Mar 2015 08:45 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2015 08:45 PM (IST)
रातू रोड में चार दिनों से जलापूर्ति बाधित

रांची : रातू रोड इलाके में चार दिनों से जलापूर्ति बाधित है। मात्र 10 मिनट पानी मिल रहा है। आवश्यकता के अनुरूप पानी संग्रह नही हो पा रहा है। बाधित जलापूर्ति के कारण दर्जनों मोहल्लों में बसी डेढ़ लाख की आबादी परेशान है। इसकी शिकायत जलापूर्ति विभाग से की गई, परंतु पानी के अभाव से जूझ रही जनता को संतोषजनक जवाब नही मिल पाया।

लोग जहां पीने के पानी के लिए सप्लाई पानी के अलावा दूसरे साधनों से जुगाड़ के लिए इधर-उधर भटक रहे है, वहीं नहाने-धोने के लिए भी उन्हें हैंडपंप और कुओं का सहारा लेना पड़ रहा है।

कौन इलाके हैं प्रभावित :

- रातू रोड से संबंधित शांति नगर, शाहदेव नगर, लक्ष्मीनगर, अंबा नगर, पंचशील नगर व राहत नगर सहित अन्य मोहल्ले।

क्या हुई समस्या

रातू रोड जलागार के जेईई ने जानकारी दी कि मंगलवार को रात को रुक्का प्लांट में बिजली आपूर्ति बाधित थी। इस कारण प्लांट से बूटी जलागार में जलापूर्ति नही हो पाई। देर रात जलापूर्ति प्रारंभ हुई, परंतु अपेक्षाकृत पानी जलागार में नही पहुंची। इस कारण बुधवार की सुबह भी कई इलाकों में पानी की समस्या मौजूद रही। पहले से ही क्षेत्र में पानी की समस्या रही है।

chat bot
आपका साथी