चान्हो की घटना को तूल देने की निंदा

By Edited By: Publish:Fri, 01 Aug 2014 01:20 AM (IST) Updated:Fri, 01 Aug 2014 01:20 AM (IST)
चान्हो की घटना को तूल देने की निंदा

रांची : गुरुवार को हुई आदिवासी-मूलवासी महासभा की बैठक में चान्हो के सिलागाई और हुरहुरी में आदिवासी और मुस्लिम समुदाय के बीच हुई घटना को तूल दिए जाने की निंदा ने की निंदा की गई। बैठक की अध्यक्षता एस. अली ने की।

------------

मोमिन कांफ्रेंस ने की निंदा

रांची : झारखंड प्रदेश मोमिन कांफ्रेंस ने चान्हो घटना की निंदा की है। गुरुवार को कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष अनवर अहमद अंसारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में उक्त घटना को दुखदायी बताया गया।

------------

अंजुमन इस्लामिया ने प्रभावित इलाकों में भेजा सामान

रांची : अंजुमन इस्लामिया की बैठक गुरुवार को मुसाफिर खाना में हुई। अध्यक्षता इबरार अहमद ने की। इस दौरान चान्हो और हुरहुरी की घटना की निंदा की गई और प्रभावित इलाकों में पीड़ित आदिवासी-मुसलमान परिवारों की मदद के लिए खाने-पीने की चीजें राहत स्वरूप भेजी गई।

----------------

chat bot
आपका साथी