जेल भेजे गए गिरफ्तार 48 उपद्रवी

By Edited By: Publish:Fri, 01 Aug 2014 04:20 AM (IST) Updated:Fri, 01 Aug 2014 12:59 AM (IST)
जेल भेजे गए गिरफ्तार 48 उपद्रवी

रांची : चान्हो के सिलागाई गांव में हुई दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प में गिरफ्तार 48 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सभी को नामजद आरोपी बनाया गया है। इसके पूर्व उन्हें न्यायिक दंडाधिकारी एसएन बारा की अदालत में पेश किया गया। घटना को लेकर 29 जुलाई को चान्हो थाना कांड संख्या 71/14 के तहत 48 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

सुरक्षा और अधिक संख्या के कारण सुविधा को देखते हुए आरोपियों की कोर्ट में सशरीर उपस्थिति नहीं हुई। उन्हें बस में ही गिनती कर उपस्थिति दर्ज की गई। इसके बाद न्यायालय से सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया। उन्हें पूरी सुरक्षा के बीच दो बसों से कोर्ट लाया गया था। इस दौरान कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील रहा। पुलिसकर्मी दंगा अवरोधक छोटे वाहन सहित जीप से पहुंचे थे।

---------

दंगा की धाराएं भी लगीं :

चान्हो घटना के आरोपियों पर दंगा से संबंधित धारा 148 भादवि भी लगाया गया है। इसके अलावा एक उद्देश्य के साथ नियम विरुद्ध मजमा लगाने, मारपीट व जानलेवा हमला करने, आगजनी, जमीन कब्जा करने या क्षति पहुंचाने, जबर्दस्ती घर में घुसने, गाली गलौच करने, चोरी करने, षड़यंत्र करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित 24 अलग-अलग धाराएं लगी हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 504, 506, 427, 447, 452, 379, 341, 342, 323, 324, 325, 326, 332, 333, 307, 337, 353, 353 , 120 भादवि तथा 27 आ‌र्म्स एक्ट और डिफेंस ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट की धारा लगाई गई है।

---------------

ये हैं नामजद आरोपी :

अजीम अंसारी, तकेजुल अंसारी, अब्दुल्ला, रहमतउल्ला, नौशाद अंसारी, जुलफान अंसारी, मो. जैनुल, शाहिद अंसारी, अली हसन, कुर्बान अली, नेसार अंसारी, सोएब अंसारी, जियारत अंसारी, ऐनुल अंसारी, साबिर अंसारी, मंजूर अंसारी, ज्याहीर अंसारी, शमीम अंसारी, महमूद अंसारी सहित अन्य।

--------------

chat bot
आपका साथी