अवैध कोयला लदा दो ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार, मामला दर्ज

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) गिद्दी थाना पुलिस ने गिद्दी-नईसराय मार्ग के बुंडू सड़क पर बुधवार क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 07:57 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 07:57 PM (IST)
अवैध कोयला लदा दो ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार, मामला दर्ज
अवैध कोयला लदा दो ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार, मामला दर्ज

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : गिद्दी थाना पुलिस ने गिद्दी-नईसराय मार्ग के बुंडू सड़क पर बुधवार की रात करीब दो बजे रात्रि गश्ती के दौरान संदेह के आधार पर कोयला लदा दो 12 चक्का ट्रक जेएच19बी 3259 एवं जेएस19बी 3087 को रोका। पुलिस द्वारा कोयला के कागजातों की जांच पड़ताल में पाया कि मां छिन्नमस्तिके सीमेंट एंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड हहल में तेतरिया खाद का कोयला गिराना था। परंतु चालकों ने इसे बिझार स्थित झारखंड इस्पात में गिराने की बात कही। जांच में कोयला हेराफेरी करने की नियत से दूसरे फैक्ट्री में कोयला बेचने का मामला पाया। पुलिस ने जेएच19बी 3259 के चालक कृष्णा यादव बालूमाथ थाना क्षेत्र और जेएस19बी 3087 के चालक अनिल कुमार गोप चंदवा को गिरफ्तार कर कोयला लदे ट्रक के साथ गिद्दी थाना लेते आया। इस संबंध में गिद्दी थाना पुलिस ने दोनों चालक और दोनों ट्रक के मालिक पर कांड संख्या 10/22 के तहत मामला दर्ज किया है। गिद्दी थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू ने कोयला को रूट बदल कर दूसरे फैक्ट्री में बेचने जाने का मामले को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है कि इस कोयले की हेराफेरी के कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल है। जांच के बाद मामले में कई और लोग इस कोयले हेराफेरी कर कही को कोयला कहीं अन्य जगह खपाने वाले कारोबारियों को पुलिस गिरफ्तार करेगी। बताते हैं कि इसके पहले भी बीते 9 दिसंबर को गिद्दी थान पुलिस ने तेतरिया खदान बालुमाथ को कोयला लादकर कोयला को गांजीपूर युपी ले जाने के बजाय कोयला आलोक स्टील प्लांट में गिराने जा रहे ट्रक को पकड़ मामला दर्ज किया था।

chat bot
आपका साथी