पर्यटन स्थलों से देश में बनेगी जिले की पहचान

संवाद सहयोगी रामगढ़ जिले में बुधवार को 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। सिद्धो-कान्हो जिला मै

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 07:51 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 07:51 PM (IST)
पर्यटन स्थलों से देश में बनेगी जिले की पहचान
पर्यटन स्थलों से देश में बनेगी जिले की पहचान

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : जिले में बुधवार को 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। सिद्धो-कान्हो जिला मैदान में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने झंडारोहण किया। उपायुक्त ने कहा कि रामगढ़ जिला तेजी से विकास कर रहा है। जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। कहा कि देश में जिले की पहचान बनेगी। पतरातू तथा रजरप्पा जैसे राष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थल यहां अवस्थित हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक लेक रिसार्ट व टूरिस्ट कांप्लेक्स शुरू किया गया है। जहां पर झारखंड ही नहीं, अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में सैलानी आते है। आने वाले समय में रामगढ़ देश के प्रमुख पर्यटक स्थानों में शामिल हो, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कई योजनाएं चालू की जा रही हैं। रजरप्पा मंदिर परिसर को स्वच्छ रखने के लिए डीएमएफटी मद से वेस्ट मैनेजमेंट प्रोसेसिग यूनिट का अधिष्ठापन किया गया है। इससे पूर्व उपायुक्त ने अपने आवासीय कार्यालय में झंडा फहराया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने परेड का निरीक्षण किया

इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, रामगढ़ एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के छात्र एवं छात्राओं के बैंड समूह द्वारा बेहद आकर्षक प्रस्तुति दी गई। जिसके बाद जिला के विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में तथा अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों को डीसी, एसपी, डीएफओ वेद प्रकाश कंबोज, एसडीओ मो. जावेद हुसैन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान परेड में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जिला पुलिस प्लाटून नंबर एक ने प्रथम, एनसीसी नेवी विग ग‌र्ल्स ने दूसरा एवं एनसीसी नेवी विग बॉयज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही बैंड प्रस्तुति में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने प्रथम एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

झांकियों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए समाज कल्याण विभाग की झांकी को प्रथम, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को द्वितीय एवं वन विभाग को तृतीय पुरस्कार मिला। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 26 जनवरी से शुरू किए गए पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत डीसी, एसपी सहित अधिकारियों के द्वारा 15 लाभुकों को सांकेतिक रूप से पेट्रोल सब्सिडी योजना की राशि प्रदान की गई। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद सिंह की आश्रिता को उपायुक्त ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में युवा कलाकार सूरज कुमार ने डीसी, एसपी व एसडीओ उनकी पेंटिग भेंट की। इधर व्यवहार न्यायालय में पीडीजे, सूचना जन संपर्क कार्यालय में डा. असीम कुमार सिन्हा, जिला परिवहन विभाग में डीटीओ सौरभ प्रसाद, जिला परिषद कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय, जिला अधिवक्ता संघ कार्यालय में अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, रामगढ़ चैंबर आफ कामर्स में अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, आजसू जिला कार्यालय, झामुमो जिला कार्यालय, श्री कृष्ण विद्या मंदिर, स्कालर्स हाई, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, राधा गोविद शिक्षण संस्थान आदि संस्थानों झंडोत्तोलन किया गया।

chat bot
आपका साथी