विवाहिता ने पति समेत पांच पर दहेज को ले मारपीट का लगाया आरोप

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) गिद्दी थाना क्षेत्र के होसिर निवासी आफिया प्रवीण उर्फ खुशबू ने अपने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jan 2022 07:06 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jan 2022 07:06 PM (IST)
विवाहिता ने पति समेत पांच पर दहेज को ले मारपीट का लगाया आरोप
विवाहिता ने पति समेत पांच पर दहेज को ले मारपीट का लगाया आरोप

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : गिद्दी थाना क्षेत्र के होसिर निवासी आफिया प्रवीण उर्फ खुशबू ने अपने पति समेत ससुराल के पांच लोगों पर दहेज को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आफिया प्रवीण उर्फ खुशबू के फर्द बयान पर गिद्दी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहीं आफिया प्रवीण का रविवार की अहले सुबह पति द्वारा मारपीट करने के बाद चोटिल होने पर अपने पिता एवं भाई को सूचना दी। सूचना के बाद खुशबू के पिता-भाई होसिर पहुंच घायल आफिया को उपचार के लिए गिद्दी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर शरीर में आई अंदरूनी चाोट को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। गिद्दी थाना पुलिस को सूचना मिली की एक विवाहिता के मारपीट होने के कारण घायल अवस्था में गिद्दी अस्पताल में भर्ती किया गया। सूचना के आधार पर विवाहिता का गिद्दी थाना पुलिस ने फर्द बयान लिया है। फर्द बयान में अफिया प्रवीण ने बताया कि रविवार की अल सुबह तीन बजे शौच के लिए उठी। शौच के लिए गई तो देखा कि घर के शौचालय में ताला लगा हुआ है। ताला देख कर पति नौशाद अफरीदी उर्फ भोला से पूछा कि शौचालय में क्यों ताला लगाया गया है। इस पर नौशाद ने कहा कि तुम्हारी कोई जरूरत नहीं है। तुम्हें तालाक दूंगा। तुम अपने तीनों बच्चों को लेकर घर छोड़कर चली जाओ। जब बोली कि आपसे निकाह हुआ है तो दूसरे घर क्यों जाऊंगी। इसी बात पर नौशाद ने लात-घुसा से मारपीट करने लगे। साथ ही पैर से गर्दन को दबा दिया। इससे बेहोश हो गए। बाद में होश आया तो रांची हिन्दपीढ़ी स्थित अपने मायके पिता मो. कलीम, भाई मो. अफताब को सारी बात बताई। मारपीट करने से गर्दन, सर, पेट, कमर व पूरे शरीर में दर्द है। आगे कहा है कि 10 वर्ष पूर्व नौशाद से विवाह हुआ था। उसके बाद से पति, सार, ससुर, भैंसुर व छोटा देवर सभी होसिर द्वारा घर छोड़कर चले जाने की बात कह बराबर मारपीट किया जाता रहा है। साथ ही पति व ससुर पर दहेज की मांग करने का आरोप लगाया है। कहा है कि पिता ने अपने औकात के हिसाब से विवाह किया था। इसके बाद भी ससुरासल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाता रहा है। वहीं गिद्दी थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू ने बताया कि विवाहिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी