जिला मैदान में 7.30 करोड़ से बनेगा स्टेडियम

देवांशु शेखर मिश्र रामगढ़ जिले के खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रशासनिक पहल शुरू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 08:08 PM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 08:08 PM (IST)
जिला मैदान में 7.30 करोड़ से बनेगा स्टेडियम
जिला मैदान में 7.30 करोड़ से बनेगा स्टेडियम

देवांशु शेखर मिश्र, रामगढ़ : जिले के खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रशासनिक पहल शुरू हो गई है। शहर के बाजार टांड़ स्थित सिद्धो-कान्हो जिला मैदान में सात करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से प्ले ग्राउंड कम स्टेडियम का निर्माण होगा। जिला गठन के करीब 14 वर्षाें बाद से स्टेडियम की कमी झेल रहे रामगढ़ को यह सौगात आगामी दो वर्षाें में मिलेगी। वैसे भी खेल प्रेमी जिले में स्टेडियम निर्माण की मांग लगातार करते रहे हैं। राज्य गठन के बाद ही शहर में स्टेडियम व स्वीमिग पुल निर्माण की आधारशीला रखी गई थी। लेकिन यह आधारशीला लगने तक ही सीमित रही थी। वर्तमान में इंडोर स्टेडियम का निर्माण जिला समाहरणालय छत्तरमांडू में किया गया है। हालांकि जिला मैदान में ही एक इंडोर स्टेडियम लंबित है। इस निर्माण में भ्रष्टाचार की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो कर रहा है। जिला खनिज निधि स्टेडियम निर्माण को पूरा करने की जवाबदेही विशेष प्रमंडल को मिली है। स्टेडियम का निर्माण दो फेज में पूरा किया जाएगा। इसमें पहले फेज में चार करोड़ 85 लाख रुपये की राशि खर्च होगी तो दूसरे फेज में दो करोड़ 45 लाख रुपये। इसके तहत जिला मैदान की शेष जमीन पर इंडोर स्टेडियम को छोड़कर स्टेडियम में कॉम्प्लेक्स, फुटबॉल ग्राउंड, बैडमिटन कोर्ट, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था सहित अन्य आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी। इसके लिए विभाग की ओर से टेंडर प्रकाशित कर दी गई है। विशेष प्रमंडल ने 24 माह में कार्य पूर्ण करने की शर्त रखी है। --------------

अ‌र्द्ध निर्मित इंडोर स्टेडियम को छोड़कर होगा कार्य रामगढ़ : अ‌र्द्ध निर्मित इंडोर स्टेडियम को छोड़कर शेष बची जमीन पर स्टेडियम कम प्ले ग्राउंड का निर्माण होगा। वर्तमान में इस योजना में एसीबी की जांच चल रही है। हालांकि एसीबी की जांच में फंसे सदर अस्पताल में निर्माण की मंजूरी राज्य सरकार के स्तर पर मिल गई है। सदर अस्पताल में निर्माण भी शुरू हो गया है। लेकिन इंडोर स्टेडियम को लेकर राज्य सरकार की ओर से किसी तरह का दिशा-निर्देश जिले को प्राप्त नहीं हुआ है।

------ कोट---

रामगढ़ शहर के सिदो कान्हो मैदान को खेल स्टेडियम के रूप में विकसित करने के लिए 7.30 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति दी गई है। दो चरणों में बनने वाले स्टेडियम में कॉम्प्लेक्स, फुटबॉल ग्राउंड, बैडमिटन कोर्ट, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। माधवी मिश्रा

उपायुक्त रामगढ़।

chat bot
आपका साथी