जागरण ई -पेपर पर 10% की छूट कोड: JAGRAN_NY अभी खरीदें

ट्रक की चपेट में आने से एक सीसीएलकर्मी की मौत, एक घायल, सड़क जाम

संवाद सूत्र घाटो(रामगढ़) वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बंजी टांग टोला समीप शनिवार को एक हादसा हो गया।

JagranPublish:Sat, 25 Sep 2021 07:13 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 07:13 PM (IST)
ट्रक की चपेट में आने से एक सीसीएलकर्मी की मौत, एक घायल, सड़क जाम
ट्रक की चपेट में आने से एक सीसीएलकर्मी की मौत, एक घायल, सड़क जाम

संवाद सूत्र, घाटो(रामगढ़): वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बंजी टांग टोला समीप शनिवार को एक ट्रक की चपेट में आने से एक सीसीएलकर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक सीसीएलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने इलाज के लिए टाटा स्टील वेस्ट बोकारो मुख्य अस्पताल में भेज दिया, जहां के चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रांची के रिम्स में रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीसीएल केदला भूगर्भ परियोजना में टीआर पद पर कार्यरत 48 वर्षीय चार्लिस मांझी पिता स्व. पांडेय मांझी अपने सीडी डीलक्स बाइक(जेएच02भी-0686) पर सवार होकर अपने एक सीसीएलकर्मी मित्र पन्नु सिंह को पीछे बैठाकर डयूटी से अपने घर फुसरी लौट रहा था कि अचानक टांग टोला समीप विपरित दिशा से आ रहे ट्रक(जेएच02एडब्लु-0738) की चपेट में आ गया। बताया जाता है कि दोनों केदला भू्गर्भ परियोजना में एक ही साथ काम करते थे और एक ही मोटरसाइकिल से घर लौटते थे। घायल सीसीएलकर्मी चरही 45 नंबर कालोनी का निवासी है। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने मांडू प्रमुख चन्द्रमणी देवी के नेतृत्व में सड़क को जाम कर दिया। प्रमुख ने कहा कि जब तक सीसीएल प्रबंधन मृतक के परिवार के एक सदस्य को तत्काल ज्वाइनिग लेटर व अन्य मिलने वाली सुविधाएं नही देती है, तब तक सड़क जाम रहेगा। वही इस दौरान वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी अखिलेश चौबे ने ट्रक व लाश को हटाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण ट्रक व लाश को हटाया नही जा सका। उक्त ट्रक चैनपुर निवासी मुकेश प्रसाद का बताया जा रहा है, जो परेज की ओर से घाटो कोलियरी में कोयला लेने जा रहा था। वहीं इस घटना के बाद मृतक का पुत्र मनोज सोरेन का रो-रोकर बुरा हाल है। वही इस घटना को लेकर केयूजीपी के श्रमिक नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। शाम तक सड़क जाम रहने के कारण परिवहन कार्य से जुड़े सैकड़ों हाइवा व डंपर खड़े हो गए थे।

Posted By

आपकी फ्री प्राइम खबरें पढ़ने की सीमा पूरी हो गई है।

खरीदें जागरण प्राइम का सब्सक्रिप्शन और उठाएं अन्य सुविधाओं का लाभ

Dismiss
जागरण प्राइम पढ़ने के लिए धन्यवाद

फ्री अकाउंट के साथ विशेष सुविधाओं का लाभ उठाये


आपको मिलेगा:

  • सीमित विज्ञापन अनुभव
  • न्यूजलेटर
  • रूचि अनुसार खबरें
Dismiss

सीमित विज्ञापन अनुभव और सभी प्राइम लेख पढ़ने के लिए कृपया सब्सक्राइब कीजिए

सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिये जागरण प्राइम का हिस्सा बनें

1 फ्री प्राइम लेख बाकी है

सब्सक्रिप्शन के साथ असीमित प्राइम लेख पढ़ें