कोयले के अवैध कारोबार में संलिप्तता पाए जाने पर नपेंगे थानेदार: एसपी

जागरण संवाददाता रामगढ़ छत्तरमांडू स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में शनिवार को नवि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:21 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:21 PM (IST)
कोयले के अवैध कारोबार में संलिप्तता पाए जाने पर नपेंगे थानेदार: एसपी
कोयले के अवैध कारोबार में संलिप्तता पाए जाने पर नपेंगे थानेदार: एसपी

जागरण संवाददाता, रामगढ़ : छत्तरमांडू स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में शनिवार को नवनिर्मित पुलिस कांफ्रेंस हॉल का पूजा-पाठ करने के बाद एसपी प्रभात कुमार ने फीता काटकर उदघाटन किया। इसके साथ ही एसपी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक कर जिले के तमाम वरीय पुलिस पदाधिकारियों व थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दे दिया कि किसी भी हाल में जिले में किसी तरह का अवैध कारोबार नहीं होने दें। किसी प्रकार के अवैध कारोबार खासकर कोयले के अवैध कारोबार या उत्खनन में जो भी पुलिस पदाधिकारी संलिप्त पाए जाएंगे। उनके खिलाफ सीधी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कुजू ओपी क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार के मामले में संलिप्त पाए जाने पर दो दरोगा व एक जमादार के निलंबित किए जाने का उदाहरण देते हुए सभी पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि जिस इलाके में कोयले की तस्करी या अवैध खनन की शिकायत मिलेगी तो वहां के थानेदारों पर कार्रवाई बिल्कुल तय है। कोयला तस्करी में कोई भी शामिल हो, किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। एसपी ने कहा कि जिले में जो लोग पहले अवैध कारोबार में जुड़े हुए थे, वे सोचना भी छोड़ दें। रामगढ़ में कोयला का अवैध कारोबार के बारे में भूल जाएं। उन्होंने कहा कि नो इलीगल माइनिग, नो इलीगल ट्रांसपोर्टिंग। इसी आदेश का पालन सभी थानेदारों को सुनिश्चित करना है। एसपी ने अपराध समीक्षा में थानेदारों को दिए गए निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि मार्च माह के प्रतिवेदित विभिन्न कांडों की थाना व ओपी वार समीक्षा की गई है। सभी को लंबित कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने तथा 11 व 12 अप्रैल को विशेष अभियान चलाकर वारंट व कुर्की जब्ती के कार्रवाई को पूरा करने का टास्क सभी थानेदारों को दिया गया है। वांछित अपराधियों की गिरफ़्तारी व विभिन्न कांडों का पर्दाफाश करने का भी आदेश दिया गया है। अपराध समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, पतरातू एसडीपीओ डा वीरेंद्र कुमार चौधरी, मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा, रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार, यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार, रजरप्पा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विपिन कुमार, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर लिलेश्वर महतो, गोला सर्किल इंस्पेक्टर रोहित कुमार महतो, मांडू सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार गुप्ता, सर्जेंट मेजर मंशु गोप सहित जिले के सभी थाना व ओपी प्रभारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी